Suchnaji

लोकसभा चुनाव नतीजे पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रतिक्रिया: केंद्र सरकार को अंकुश में रखने वाला जनादेश

लोकसभा चुनाव नतीजे पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रतिक्रिया: केंद्र सरकार को अंकुश में रखने वाला जनादेश
  • चेहरा बनाम मुद्दों की लड़ाई में मुद्दों की हुई जीत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) का रिजल्ट आ गया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) के दुर्ग जिला सचिव डीवीएस रेड्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के नतीजे इस बात को स्पष्ट कर रहे हैं कि जनता ने संविधान बदलने की बात को नकार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं उनकी टीम ने वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए भरपूर कोशिश किया, किंतु जनता ने बेरोजगारी एवं महंगाई को मुद्दा बनाया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Counting Live: UP से बड़े उलटफेर के संकेत, BJP सिमटी, INDIA और SP आगे

साथ ही साथ किसान विरोधी नीतियां, मजदूर विरोधी नीतियां एवं महिलाओं पर हुए अत्याचार ने इस चुनाव में अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसके नतीजे के तौर पर यह नतीजा सामने आए हैं।

लोगों ने ईडी, सीबीआई एवं इनकम टैक्स के दुरुपयोग को नकारा

मार्क्सवादी पार्टी  (Marxist Communist Party) का कहना है कि झूठ एवं नफरत की राजनीति को नकारा है। जनता ने लोकतंत्र बचाने के पक्ष में किए गए आह्वान के साथ खड़े रहे, यदि जनता ने अहंकार को हराया कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Result Live : Chhattisgarh की 10 सीट पर BJP और 1 में कांग्रेस आगे, देखिए ताजा अपडेट

केंद्र सरकार को अंकुश में रखने वाला जनादेश दिया है जनता ने

माकपा नेता ने कहा कि जो रुझान एवं नतीजे सामने आ रहे हैं उससे यह स्पष्ट है कि जनता ऐसा जनादेश दे रही है जिससे केंद्र में बनने वाली सरकार अंकुश में रहेगी, जिस पर विपक्ष का दबाव भी रहेगा। जिससे सरकार मनमानी नहीं कर सकेगी एवं जन विरोधी फैसला नहीं ले पाएगी। यदि एनडीए के घटक दलों को देखें तो यह स्पष्ट हो रहा है कि उनके घटक दलों के द्वारा ही भाजपा पर अंकुश लगाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Counting Live: Chhattisgarh में विजयकी ओर बघेल, पिछड़ रहे साहू

अति का होता है अंत

माकपा नेता ने कहा कि जब भी किसी दल अथवा गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जनता सामान्य अथवा प्रचंड बहुमत देती है, उसे बहुमत का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। पिछली केंद्र सरकार ने अपने दो कार्यकाल में अपने बहुमत का न केवल दुरुपयोग किया, बल्कि मनमाने तरीके से जन विरोधी निर्णय लिए जिसके परिणाम स्वरूप अति का अंत होता है वाला कहावत अब चरितार्थ हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Result Live : Chhattisgarh में दीदीपर भाभीका पलड़ा भारी, जबरदस्त कांटे की टक्कर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117