- लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला से डाक्टरों की टीम सिविक सेंटर स्थित उपवास स्थल पर पहुंची।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव की जान खतरे में आ गई है। लगातार 4 दिन से उपवास पर बैठे विधायक का मेडिकल चेकअप हो गया है। डाक्टरों की टीम ने विधायक के सामने हाथ जोड़कर कहा-विधायक जी जूस पी लीजिए।
मेडिकल रिपोर्ट अच्छी नहीं है। अब जान खतरे में पड़ती जा रही है। लगातार सेहत गिरती जा रही है। यूरिन में कीटोन बढ़ता जा रहा है। अभी तत्काल अस्पताल आपको चलना होगा। अस्पताल में भर्ती होकर सेहत को संभाला जा सकता है।
लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला से डाक्टरों की टीम सिविक सेंटर स्थित उपवास स्थल पर पहुंची। डाक्टर श्रेयांश श्रीवास्तव के साथ करीब आधा दर्जन मेडिकल स्टाफ ने बारी-बारी से उपवास पर बैठे तीन लोगों का मेडिकल चेकअप किया।
विधायक के साथ पार्षद लाल चंद वर्मा, जग्गा का मेडिकल चेकअप किया गया है। डाक्टरों ने कहा-कीटोन बनना शुरू हो गया है। यह सेहत के ठीक नहीं है। खतरा तेजी से गहराता जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक विधायक देवेंद्र यादव का पल्स 92, बीपी बायां हाथ में 148/92, दायें हाथ में 152/96 और शुगर 87 दर्ज किया गया है। विधायक समेत दो अन्य लोगों को तत्काल उपवास खत्म करने और अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है।
सेल के भिलाई स्टील प्लांट के निजीकरण, रिटेंशन स्कीम, लीज, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, स्कूल, मैत्रीबाग को लेकर विधायक देवेंद्र यादव 20 दिसंबर से उपवास पर बैठे हैं। बीएसपी प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से वार्ता की कोशिश की गई थी।
लेकिन, डायरेक्टर इंचार्ज से मुलाकात न होने की वजह से उपवास को बढ़ाया गया है। बीएसपी प्रबंधन पर दबाव है कि वह कर्मचारियों, शहरवासियों और अधिकारियों के लिए उठाई जा रही आवाज पर सुनवाई करे।











