- बचाव, सहायक और लड़ाकू नामक तीन समर्पित टीमों ने कई विभागों के प्रशिक्षित कर्मियों के साथ साथ मिलकर इस आपात स्थिति से निपटने हेतु वास्तविक समय में कार्रवाई की।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के रोल शॉप-1 में अग्नि सुरक्षा पर एक मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस ड्रिल का उद्देश्य आपदा तैयारी और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करना था। यह अभ्यास मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) आशा एस कार्था और महाप्रबंधक प्रभारी (रोल शॉप्स) समीर महापात्र की गहन देखरेख में किया गया।
इस ड्रिल के संचालन में अग्निशमन सेवा दल, सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग और रोल शॉप के कर्मचारियों का सम्मिलित प्रयास एवं योगदान था। यह मॉक ड्रिल आरएसपी के चल रहे वैधानिक और आंतरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का एक हिस्सा था जिसका उद्देश्य इसकी ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली की दक्षता और तत्परता का परीक्षण करना था।
मॉक ड्रिल की परिकल्पित स्थिति में रोल शॉप-I के एंटी फ्रिक्शन बेयरिंग क्षेत्र में अग्निकांड और एक कर्मी के झुलसने की काल्पनिक स्थिति शामिल थी, जिसके आधार पर अग्निशमन सेवा, व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएससी), ऊर्जा प्रबंधन विभाग (ईएमडी), सुरक्षा इंजीनियरिंग और सीआईएसएफ सहित प्रमुख विभागों की समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गयी।
बचाव, सहायक और लड़ाकू नामक तीन समर्पित टीमों ने कई विभागों के प्रशिक्षित कर्मियों के साथ साथ मिलकर इस आपात स्थिति से निपटने हेतु वास्तविक समय में कार्रवाई की।
उप महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (रोल शॉप), एके महापात्र, उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवा), एम आई सोनकुसरे, सहायक महाप्रबंधक (रोल शॉप), एसके मिश्रा, उप प्रबंधक और क्षेत्र प्रभारी, जयंत कुमार राउतराय और उप प्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) एवं क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एन सेठी ने पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया।
ऐसी मॉक ड्रिल आरएसपी की महत्वपूर्ण उत्पादन इकाइयों में नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं ताकि औद्योगिक आपात स्थितियों से निपटने के लिए उच्च सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। ड्रिल का समापन डिब्रीफिंग और मूल्यांकन सत्र के साथ हुआ, जिसमें सीख और सुधार के अवसरों की पहचान की गई।