BSP BRM के नारायण को पाली शिरोमणि, बिरेन्द्र, मुरली मनोहर और श्वेता बनीं कर्म शिरोमणि

  • बीआरएम के कार्मिक व अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मिल्स जोन-1 के अन्तर्गत बीआरएम विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। बीआरएम विभाग में आयोजित कार्यक्रम में नारायण (Narayan) को पाली शिरोमणि एवं बिरेन्द्र सिंह (Birendra Singh), मुरली मनोहर पोद्दार (Murli Manohar Poddar) एवं श्वेता बर्नवाल (Sweta Barnwal) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू का प्रकोप, जिला प्रशासन, रायपुर की टीम पहुंची टाउनशिप, आप हो जाइए अलर्ट

इसके साथ ही कार्यक्रम में कर्मठ ठेका श्रमिक कमलेश, आरिफ, अवध किशोर को भी विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी अनुभाग प्रमुख, महाप्रबंधक (बीआरएम) एसके बेहरा, महाप्रबंधक (बीआरएम)  आशीष, महाप्रबंधक (बीआरएम) एसएन त्रिपाठी, महाप्रबंधक (बीआरएम) केके ठाकुर, महाप्रबंधक (बीआरएम) समीर पांडे तथा उप महाप्रबंधक (बीआरएम) तुषार श्रीखंडे सहित वरिष्ठ प्रबंधक (बीआरएम) सुनील सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही।    

ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: सामग्री प्रबंधन, वित्त-लेखा, परियोजनाएं और कार्मिक विभाग के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड, जानिए नाम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) मुकेश कुमार गुप्ता (Mukesh Kumar Gupta) ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया। शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कर्मचारी की पत्नि हेतु प्रशंसा पत्र एवं मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 4 में बनेगा महिलाओं के लिए ओपन जिम, बच्चों ने मांग लिया विधायक देवेंद्र से गार्डन

इस कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडेय (Rajesh Pandey) एवं धन्यवाद ज्ञापन हरीश बैतुले (Harish Baitule) अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (कार्मिक मिल्स जोन-1) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें पहचान देने के लिए कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP  क्रेडिट सोसाइटी से जमा पूंजी का चेक ले गए कर्मचारी, ये भी हुआ

इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस तिमाही में पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

ये खबर भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान: चुनाव भाजपा नहीं, ईडी-आइटी लड़ रही, मित्रों को खदान दिलाने हो रही कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अबकी बार 75 प्लस