Suchnaji

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस: रोड सेफ्टी रूल्स तोड़ने वालों पर कसी नकेल, फॉलो करने वालों संग BSP ने की गांधीगिरी, दिया गुलाब

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस: रोड सेफ्टी रूल्स तोड़ने वालों पर कसी नकेल, फॉलो करने वालों संग BSP ने की गांधीगिरी, दिया गुलाब

-निर्धारित गति सीमा में वाहन चालन करने वाले एवं कार में सीट बेल्ट लगााकर निर्धारित गति व लेन से चलने वाले एवं वाहनों पर क्यूआर कोड का प्रदर्शन करने वाले ऐसे कार्मिकों को तत्काल प्रशंसा पत्र तथा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संयंत्र के मेन गेट व बोरिया गेट पर विभिन्न वाहनों के साथ प्रवेश करने वाले कार्मिकों व अधिकारियों के संग एक सकारात्मक सुरक्षा पहल प्रारंभ किया।

मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) जीपी सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा के प्रति स्वैच्छिक रूप से सेवा देने वाले सेफ्टी वारियर्स द्वारा संयंत्र के विभिन्न प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने वाले ऐसे संयंत्र कर्मियों को जिन्होंने वाहन चलाने में सुरक्षा का सम्पूर्ण ध्यान रखा है।

CG Budget 2023 Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खोला सौगातों का पिटारा, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता तय, नया रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा

निर्धारित गति सीमा में वाहन चालन करने वाले एवं कार में सीट बेल्ट लगााकर निर्धारित गति व लेन से चलने वाले एवं वाहनों पर क्यूआर कोड का प्रदर्शन करने वाले ऐसे कार्मिकों को तत्काल प्रशंसा पत्र तथा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) जीपी सिंह, सेफ्टी वारियर्स के साथ स्वयं बोरिया गेट में तथा मेन गेट पर महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसके अग्रवाल द्वारा वाहन चालकों को प्रशंसा पत्र तथा गुलाब देकर प्रेरित किया गया। श्री सिंह ने बताया कि अब तक हमारे सेफ्टी वारियर्स गलत ढंग से वाहन चलाने वाले तथा नियमों की अनदेखी करने वालों को रोकने टोकने के साथ ही उनकी शिकायत की जाती थी, जिसके फलस्वरूप नियम की अवहेलना करने वाले कार्मिकों को चेतावनी पत्र दिया जाता था।

ED ने देवेंद्र यादव को किया तलब, विधायक बोले-एक दिन बुलाओ-चार दिन बैठाओ, कर लो पूछताछ, रोज-रोज समय न करें बर्बाद

परन्तु राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग तथा सेफ्टी वारियर्स ने कुछ अलग करने की सोची। इस सोच के परिणामस्वरूप राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर बोरिया गेट एवं मेन गेट पर अनुशासित वाहन चलाने वालों को प्रेरित करने हेतु प्रशंसा पत्र व गुलाब देने का निर्णय लिया गया। जिससे सुरक्षित वाहन चालन करने वाले कार्मिकों को प्रेरित किया जा सके। इसके तहत लगभग 1000 से अधिक प्रशंसा पत्र बांटे गए। सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग की इस सकारात्मक पहल से सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।