SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों के खाते में आया करीब 8 हजार तक बकाया Sodexo का पैसा

-जुलाई में आने वाला पैसा अब आया है। अप्रैल, मई और जून का बकाया भुगतान 15 सितंबर की रात में किया गया।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए शुक्रवार को दिन काफी खास रहा। रात 10 बजे के बाद अचानक से मोबाइल मैसेज आने शुरू हुए। लोगों ने चेक तो चेहरे खिल उठे। एक साथ 3 माह का बकाया सोडेक्सो (Sodexo) का पैसा खाते में आ चुका था।

जुलाई में आने वाला पैसा अब आया है। अप्रैल, मई और जून का बकाया भुगतान 15 सितंबर की रात में किया गया। एक साथ पेमेंट आया। कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 7500 रुपए के आसपास आए।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

अलग-अलग पर्क्स के हिसाब से मील कूपन लिए गए हैं, जिसकी वजह से एमाउंट में अलग-अलग आया है। जुलाई, अगस्त, सितंबर का पेमेंट अक्टूबर में आने की उम्मीद है। पिछली बार जनवरी, फरवरी और मार्च के सोडेक्सो का पैसा 15 अप्रैल को जारी किया गया था। 5 महीने बाद अब खाते में पैसा आया है।

बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के कर्मचारी इस वक्त सोडेक्सो को लेकर काफी तनाव में थे। संयंत्र कर्मियों (Plant Employee) को प्राप्त वैधानिक सुविधा के तहत टैक्स रिबेट प्राप्त करने के लिए सुडोक्सो दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

प्रतिदिन 100 रुपए की प्रति कार्य दिवस (साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर) त्रैमासिक आधार पर सोडेक्सो मील वाउचर नियोक्ता द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों के मध्य सहमति के आधार पर प्रदान किया जाता है, जिसका भुगतान न होने से कार्मिक आक्रोशित हो रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश

यह अमूमन प्रति तीन माह पर रुपए साढ़े सात हजार के लगभग कर्मियों के सोडेक्सो खातों (Sodexo Accounts) में प्रदान किया जाता है। अर्थात अप्रैल, मई, जून 2023 की प्रदाय राशि माह अगस्त के लगभग समाप्त होने तक कर्मचारियों को नहीं मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें: Railway News: 29 सितंबर तक 12 ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली, अमृतसर, उधमपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दुर्ग की सबसे ज्यादा ट्रेनें

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें