Suchnaji

SAIL बोनस पर NJCS कोर कमेटी की मीटिंग इसी हफ्ते, आज रात तक कम्युनिकेशन

SAIL बोनस पर NJCS कोर कमेटी की मीटिंग इसी हफ्ते, आज रात तक कम्युनिकेशन
  • गुरुवार को दिल्ली में प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की मीटिंग में एनजेसीएस लीडर की तरफ से बोनस और बकाया एरियर की मांग की जाती रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल के कर्मचारियों के बोनस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर आ रही है कि बोनस की राशि तय करने के लिए इसी हफ्ते मीटिंग कराई जा सकती है। इसका संकेत सेल प्रबंधन (SAIL Management) की ओर से एनजेसीएस लीडर (NJCS Leaders) को दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Boakro Stee Plant के कर्मचारियों ने SAIL मैनेजमेंट और NJCS का फूंका पुतला

AD DESCRIPTION

गुरुवार को दिल्ली में प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की मीटिंग में एनजेसीएस लीडर (NJCS Leaders) की तरफ से बोनस और बकाया एरियर की मांग की जाती रही। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash) ने दो-टूक जवाब दिया था कि हम लोग आपकी बातें सुनेंगे। आप बोलते रहिए, लेकिन कोई रिस्पांश नहीं करेंगे, क्योंकि यह प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की मीटिंग है। इस बात के बाद बोनस को लेकर जो दावा किया जा रहा था, वह ठंडे बस्ते में चला गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Meeting 2023 Update: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने NJCS नेताओं को दिया बड़ा झटका, कहा-इस मीटिंग में कोई बात नहीं होगी बोनस-एरियर पर…

प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी (production-productivity) की मीटिंग खत्म होते ही बोकारो इंटक के महासचिव बीएन चौबे ने सेल अधिकारियों से बाचतीत की।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95: Bhilai Steel Plant के 18 हजार उच्च पेंशन के आवेदन EPFO से पास, अब नोट गिनने की बारी

Suchnaji.com को बीएन चौबे (BN Choubey) ने बताया कि प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि इसी सप्ताह एनजेसीएस कोर ग्रुप (NJCS Core Group) की मीटिंग होगी। इसमें बोनस पर फैसला हो जाएगा। शुक्रवार शाम तक कम्युनिकेशन करने की बात कही गई है। तारीख को लेकर प्लानिंग कर ली जाएगी।

 ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bhilai Steel Plant: क्रूड स्टील से लेकर रेल पटरी, प्लेट तक के प्रोडक्शन में लंबी छलांग

इधर-बोनस को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा सोशल मीडिया ( Social Media) पर सातवें आसमान पर है। हर कोई प्रबंधन और एनजेसीएस को कोस रहा है। वहीं, श्रमिक नेताओं का कहना है कि प्रबंधन का दांव होता है कि आखिरी समय में बोनस की मीटिंग बुलाई जाए, ताकि लंबा खींचने का मौका किसी को न मिलने पाए।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Production-Productivity Meeting के बाद पहला आधिकारिक बयान, SAIL का Danger Game

पिछली बार भी लगातार कुछ दिनों के अंतराल पर दो मीटिंग हुई थी, जिसके बाद 40 हजार 500 रुपए बोनस तय किया गया था। इस बार ही कुछ वैसे ही हालात बनते दिख रहे हैं। पूजा शुरू होने में 10 दिन बचे हैं। इसलिए प्रबंधन एक सप्ताह के भीतर बोनस तय करने की बात बोल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai के 1 लाख मकानों पर लगेगा डिजिटल डोर नंबर, QR कोड में मकान मालिक की होगी कुंडली, एमओयू साइन