भिलाई स्टील प्लांट के बार एवं रॉड मिल ने अब रचा नया दैनिक कीर्तिमान

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के बार एवं रॉड मिल ने 8 मई 2024 को 16 एमएम टीएमटी बार में 1434 टन (697 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया “सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान” बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: लीज नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिरसा डेंटल कॉलेज समेत 4 सेंटरों का लाइसेंस कैंसिल, कटेगा बिजली कनेक्शन, BSL कराएगा खाली

बार एवं राड मिल ने उत्पादकता और उत्कृष्टता की अपनी इस यात्रा में कई मील के पत्थर पार किए हैं। व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रयोग हेतु अनेक चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल रोलिंग कर अपनी उत्पादों की श्रृंखला को लगातार समृद्ध किया है।

ये खबर भी पढ़ें : CM साय के घर में तगड़ी वोटिंग, रायपुर-बिलासपुर पीछे, दुर्ग-भिलाई में भारी उत्साह

विभाग की इस सफलता पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने कार्मिकों को बधाई प्रेषित की एवं पूर्ण विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी की यह स्वप्रेरित टीम इस वर्ष के महती लक्ष्य को भी सामूहिक प्रयास से प्राप्त कर लेगी एवं नए कीर्तिमान भी बनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हादसा, मजदूर की मौत, मचा कोहराम

विभागाध्यक्ष शांतनु कुमार बेहरा ने इस सफलता का श्रेय कर्मचारियों के समर्पण और टीमवर्क को देते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग तथा उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों के अनुपालन के फलस्वरूप ही यह उपलब्धियां संभव हुई हैं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बीआरएम बिरादरी, सभी सहयोगी विभागों और शाॅप्स को बधाई दी।

बीआरएम विभाग के महाप्रबंधकगण केके ठाकुर, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत मोहंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी कार्मिकों को बधाई तथा शुभकामनाएँ दी।

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election Live: बंगाल में जबरदस्त 15%, महाराष्ट्र में सबसे कम सिर्फ 06% मतदान, शुरुआती दो घंटे छत्तीसगढ़ का देखिए वोटिंग परसेंट