- वी. श्रीनिवास-महाप्रबंधक (एचआर) ने कंपनी की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।
सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। नेशनल माइनर एनएमडीसी (NMDC) ने गुरुवार को बैंगलोर में 22वें एशिया पैसिफिक एचआरएम (Pacific HRM) कांग्रेस में ‘इनोवेटिव एचआर प्रैक्टिस के साथ सर्वश्रेष्ठ संगठन (Best Organization with Innovative HR Practices)‘ का सम्मान प्राप्त किया। वी. श्रीनिवास-महाप्रबंधक (एचआर) ने कंपनी की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL चेयरमैन साहब…! Bonus के लिए जल्द बुलाएं मीटिंग, अब और न कराएं इंतजार
एशिया पैसिफिक एचआरएम कांग्रेस अवार्ड (Asia Pacific HRM Congress Award) को मानव संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले संगठनों के विवेकपूर्ण मूल्यांकन के लिए व्यापक रूप से स्वीकृत है। यह पुरस्कार पीएसई (PSE) की उद्यमशील मानव संसाधन नीतियों (Entrepreneurial Human Resource Policies ) और कर्मचारी प्रतिबद्ध पहल के प्रमाण के रूप में प्रदान किया गया है।
अपनी टीम को बधाई देते हुए सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी (Amitabh Mukharjee) ने कहा कि “भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक (Iron Ore Producer ) के पास एक संपन्न और डाइनैमिक मानव संसाधन है। हम प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, संचार में सुधार करने और समग्र कर्मचारी अनुभव को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक एचआर तकनीकों का लाभ उठाते हैं।
यह पुरस्कार एनएमडीसी (NMDC) के कार्यस्थल संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों का प्रमाण है जो अपने लोगों को अपने सबसे मूल्यवान संपत्ति तथा महत्व प्रदान करता है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के BRM ने तोड़ा अपना ही प्रोडक्शन रिकॉर्ड
एनएमडीसी (NMDC) भारत सरकार (Indian Govt) की सबसे विश्वसनीय और सम्मानित कंपनियों में से एक है। एचआर कॉन्क्लेव और हैप्पीनेस वर्कशॉप (HR Conclave & Happiness Workshop-)-आईकेआईजीएआई (IKIGAI) जैसी पहल के साथ, कंपनी कर्मचारी सहभागिता में नए मानक स्थापित कर रही है। नवोन्वेषी मानव संसाधन पद्धतियों (Human Resource Practices ) को आगे ऊचाईयों तक पहुंचाते हुए, एनएमडीसी को हाल ही में एसोचैम द्वारा ‘नियोक्ता ब्रांड ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया।