Suchnaji

NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश

NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश
  • एनएमडीसी ने अपनी  65वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित किया।
  • स्टैबलज़ैशन चरण में चल रहे इस्‍पात संयंत्र को चालू करके भारतीय इस्‍पात निर्माताओं की लीग में एनएसएल की शानदार प्रविष्टि के साथ, शेयरधारकों ने सपने को साकार करने पर खुशी व्यक्त की।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी (NMDC) ने गुरुवार को अपनी  65वीं वार्षिक आम बैठक में अपने शेयरधारकों को संबोधित किया। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और सेबी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, एजीएम का आयोजन वर्चुअल मोड के माध्यम से किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया ने राउरकेला और इस्को बर्नपुर को पछाड़ा

अमिताभ मुखर्जी-सीएमडी (Amitabh Mukharji – CMD) (अतिरिक्त प्रभार) और निदेशक (वित्त) ने बैठक की अध्यक्षता की और शेयरधारकों को संबोधित किया। कंपनी के बोर्ड सदस्य दिलीप कुमार मोहंती (Dileep Kumar Mohanti)-निदेशक (उत्पादन), वी सुरेश (V Suresh)-निदेशक (वाणिज्यिक), विनय कुमार (Vinay Kumar)-निदेशक (तकनीकी), एएस पार्थ  सारथी-कंपनी सचिव, स्वतंत्र निदेशक संजय टंडन, डॉ अनिल कांबले, विशाल बब्बर, संजय सिंह के साथ अपने शेयरधारकों को कंपनी की रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के लिए एक साथ आए।

ये खबर भी पढ़ें : Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग

कंपनी के भीतर वित्तीय वर्ष 23 की उपलब्धियों और भविष्य के लिए तैयार किए गए रोडमैप का अवलोकन करते हुए, सीएमडी ने कहा, “दुनिया विकसित हो रही है, और इसलिए जिम्मेदार खनन कंपनियों की मांगें और अपेक्षाएं भी बढ़ रही हैं। हमारा लक्ष्य एक वैश्विक पर्यावरण-अनुकूल खनन कंपनी के रूप में उभरना है, जो न केवल वर्तमान की जरूरतों को पूरा करे बल्कि भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों को भी सुरक्षित रखे।”

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह

शेयरधारकों (Share Holders) को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, “आपके निरंतर सहयोग  और विश्वास से, मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम जो संकल्‍प लेंगे  वह उस दृढ़ संकल्प को पूरा  करेगा जिसने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। मैं सभी स्‍टेकहोल्‍डरों  से एक मजबूत औद्योगिक संस्कृति (Industrial Culture) और उज्जवल भविष्य (Bright Future) के निर्माण में हमारे साथ भागीदारी करने का आह्वान करता हूं।”

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

इंटरैक्टिव सत्र (Interactive session) के दौरान शेयरधारकों (Share Holders) ने कंपनी के विकास  (Development) और जिम्मेवार खनन के प्रति इसकी प्रतिबद्धता की सराहना की। प्रश्नोत्तरी के दौरान शेयरधारकों द्वारा उठाई गई चिंताओं और सवालों का बोर्ड द्वारा विधिवत समाधान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel Limited) ने भी आज अपनी 8वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की। डीमर्जर के बाद और बीएसई, एनएसई और सीएसई पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद यह कंपनी की पहली एजीएम थी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: महासचिव और 43 ZR के लिए कल पड़ेंगे 2409 वोट, तैयारियां पूरी, अध्यक्ष-कोषाध्यक्ष निर्विरोध होने से चुनाव फीका

स्टैबलज़ैशन चरण में चल रहे इस्‍पात संयंत्र (Steel Plant)  को चालू करके भारतीय इस्‍पात निर्माताओं (Indian steel makers) की लीग में एनएसएल की शानदार प्रविष्टि के साथ, शेयरधारकों ने सपने को साकार करने पर खुशी व्यक्त की।

े खबर भी पढ़ें : छावनी में विधायक देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा के साथ बढ़ी विकास यात्रा, 2.90 करोड़ की सौगात

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117