NMDC NEWS: प्रोडक्शन और बिक्री में 11% की लंबी छलांग

  • एनएमडीसी ने अक्टूबर  में सर्वोत्तम तथा अक्टूबर तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, एनएमडीसी ने अक्टूबर 2023 में 3.92 मिलियन टन  का उत्पादन और 3.44 मिलियन टन  लौह अयस्क की बिक्री के साथ कंपनी के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Senior State Basketball Competition: भिलाई स्टील प्लांट के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, महिला-पुरुष टीम में ये शामिल

खनन प्रमुख ने पिछले वर्ष की तुलना में अक्टूबर, 2023 के उत्पादन और बिक्री दोनों में 11% की वृद्धि दर्ज की। एनएमडीसी का संचयी उत्पादन अक्टूबर ’23 तक 23.48 मिलियन टन था, जो अक्टूबर ’22 तक के उत्पादन (19.71 मिलियन टन ) से 19% अधिक है। अक्टूबर तक संचयी बिक्री में 23% की वृद्धि दर्ज करते हुए  19.44 मिलियन टन से बढ़कर 23.99 मिलियन टन हो गई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA: आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टर करेंगे नेफ्रोलॉजी की फ्री जांच, आइए 31 अक्टूबर की शाम ओए भवन

इस शानदार प्रदर्शन पर अपनी टीम को बधाई देते हुए सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ  मुखर्जी ने कहा कि  “50 मिलियन टन  उत्पादन के लक्ष्य की प्राप्‍त करने के संकल्‍प लेकर हम आगे  बढ़ रहे हैं,  ये आंकड़े हमारे लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की बहुत करीब हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सेल वेज एग्रीमेंट: बीजेपी के सांसद और इस्पात मंत्री ने फेरा मुंह, कलप रहे सेल कर्मचारी, अब जेपी नड्‌डा-मोदी के दफ्तर पहुंची फाइल

प्रत्‍येक माह  रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन हमारी  टीम एनएमडीसी की दृढ़ संकल्‍प  का प्रमाण है। डिजिटलीकरण में हमारा विश्वास, प्रौद्योगिकी में निवेश और जिम्मेदार खनन के प्रति प्रतिबद्धता,  भारत में खनन के मजबूत भविष्य के निर्माण में योगदान करेगा।

CG Election Breaking: पत्नी मुक्तेश्वरी ने उतारी आरती, फिर CM भूपेश बघेल ने जमा किया नामांकन फॉर्म