Suchnaji

NMDC ने जीता PSU Awards 2023, सीएमडी ने खुद लिया पुरस्कार

NMDC ने जीता PSU Awards 2023, सीएमडी ने खुद लिया पुरस्कार
  • दिल्ली में डी एंड बी पीएसयू समिट 2023 में नवरत्न पुरस्कार और माइनिंग मिनरल्स पुरस्कार प्राप्‍त किया।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, एनएमडीसी ने शुक्रवार को दिल्ली में डी एंड बी पीएसयू समिट 2023 में नवरत्न पुरस्कार और माइनिंग मिनरल्स (Mining Minerals पुरस्कार प्राप्‍त किया। कंपनी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी  एवं निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती ने एक साथ एनएमडीसी की ओर से पुरस्कार स्वीकार किए।

ये खबर भी पढ़ें :  BIT Durg में तीन दिवसीय ‘आयाम’ का आगाज, जानिए खगोल शास्त्र की दुनिया

AD DESCRIPTION

अजित बी चव्हाण, अपर सीईओ, जीईएम एसपीवी ने एनएमडीसी (NMDC) को सम्मान प्रदान किया और भारत के लिए खनिज सुरक्षा और आर्थिक शक्ति के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए खनन कंपनी को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: PM मोदी रिजर्वेशन पर कांग्रेस को घेरते रहे, प्रियंका गांधी ने बिहार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना का फोड़ा बम

एनएमडीसी (NMDC) भारत सरकार (Government of India) की सर्वोच्‍च  सम्मानित और विश्वसनीय कंपनियों में से एक है। लगभग सात दशकों से कारोबार में, पीएसई 1960 के दशक से खनिज संसाधनों की गवेषण  और उत्पादन कर रहा है। एनएमडीसी (NMDC) ने निरंतर कई वर्षों से अपनी असाधारण भौतिक और वित्तीय वृद्धि के लिए 2008 में नवरत्न का दर्जा प्राप्‍त किया।

ये खबर भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के 1 लाख विद्यार्थियों को भूपेश सरकार का बड़ा तोहफा, घर से कॉलेज तक का सफर मुफ्त

इस अवसर पर अमिताभ  मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि  “यह उस टीम के लिए है जो प्रतिदिन निरंतर भारत के लिए बेहतर भविष्य की खोज करती है। एनएमडीसी (NMDC) की कल्पना भारत की औद्योगिक क्रांति को सक्षम बनाने के लिए की गई थी और हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के प्रति गहराई से चिंतन करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  बनना है स्ट्रॉग मैन, वूमेंस तो आइए Bhilai, नेशनल चैंपियनशिप की टिकट करिए पक्की, जानें…

भारत के अमृत काल में प्रवेश के साथ ही एनएमडीसी (NMDC) एक जिम्मेदार खनन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता  के साथ हमारे क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एवं बदलाव के लिए तैयार है।”

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus 2023: कर्मचारियों के खाते में 19 अक्टूबर को आएगा बोनस का पैसा …!