SAIL बोर्ड, मंत्रालय से 100 करोड़ का Approvals, DSP, ISP, Bokaro Steel Plant के आएंगे अच्छे दिन

चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि 1,00,000 करोड़ की पूंजीगत व्यय योजनाओं (Capex plans) को एप्रुवल मिल चुका है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Ltd.) से बड़ी खबर है। सेल (SAIL) चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (Chairman Amarendu Prakash) ने दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट के लिए बड़ी प्लानिंग की बात सार्वजनिक की है। कंपनी के उत्पादन को बढ़ाने के लिए Capex Plans का जिक्र किया है, जिसको स्वीकृति मिल चुकी है। इससे इस्पात उत्पादन में तेजी आएगी।

एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि 1,00,000 करोड़ की पूंजीगत व्यय योजनाओं (Capex plans) को एप्रुवल मिल चुका है। ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड के लिए काम किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: शिक्षा, विवाह और आवास के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन, 10 नहीं, 3 दिन में लीजिए घर बैठे पैसा

एक लाख करोड़ रुपए के लिए बोर्ड और मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही दोनों प्लांट में काम शुरू किया जाएगा। इससे क्षमता में लगभग 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। साथ ही 2030 तक 35 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) उत्पादन की तरफ कदम बढ़ाया जा सकेगा।

पढ़िए Detailed Decarbonisation Plan के बारे में

चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के मुताबिक विस्तृत डीकार्बोनाइजेशन योजना (Detailed Decarbonisation Plan) पर भी काम किया जा रहा है। इससे कार्बन उत्सर्जन की मात्रा कम होगी। वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) के लिए (SAIL) का पूंजीगत व्यय 5,500-6,000 करोड़ के दायरे में आंका गया था और इसमें वृद्धि की उम्मीद है क्योंकि यह अधिक क्षमता विस्तार पर विचार कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: क्या ईपीएस और ईपीएफ एक ही हैं

Capex Plans के बारे में चेयरमैन ने यह जानकारी दी

सेल बोर्ड ने पश्चिम बंगाल में इस्को स्टील प्लांट (IISCO Steel Plant) की क्षमता 4 एमटीपीए तक बढ़ाने के लिए ग्रीनफील्ड विस्तार योजना को पहले ही मंजूरी दे दी है। मिल आयल और गैस क्षेत्र के लिए उच्च ग्रेड हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) और अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (एपीआई) ग्रेड स्टील उत्पादों और ऑटोमोटिव घटकों को बनाने के लिए स्टील का उत्पादन करेगी। नई मिल के लगभग चार साल में पूरा होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: सीपीएफ ट्रस्ट पर EPFO का बड़ा बयानइन्हें नहीं मिलेगी पेंशन

बोकारो और इस्को स्टील प्लांट के लिए यह तैयारी

IISCO की वर्तमान क्षमता प्रति वर्ष 2.6 एमटीपीए कच्चे इस्पात की है, जो इसका 85 प्रतिशत हिस्सा सरिया, वायर रॉड और हैवी स्ट्रक्चरल प्रोडक्ट बनाएगी। वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि सेल के बोकारो स्टील प्लांट के एक्सपांशन प्रोजेक्ट के लिए प्री-फिजेबिलिटी रिपोर्ट अध्ययन (पीएफआर) पूरा हो चुका है और डीपीआर तैयार करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया गया है।