छत्तीसगढ़ में अब स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, सीएम ने दी सौगात

  • संभाग के प्रथम स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय का हुआ लोकार्पण। आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से युक्त है महाविद्यालय।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सरगुजा संभाग के प्रथम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय (Swami Atmanand Government English Medium Model College) का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने विधिवत पूजा-अर्चना कर फ़ीता काटकर केशवपुर में महाविद्यालय का लोकार्पण किया। उनके साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: 6 से 25 साल तक के कलाकार को राह दिखाई उसकी कृति ने, रंगों में बताया जीवन दर्शन

प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के कुल 10 स्वामी आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय खोले जा रहे हैं, जिनमें से अम्बिकापुर के केशवपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण आज किया गया। ज्ञातव्य है कि शासकीय महाविद्यालय (Govt College) की कुल प्रवेश क्षमता 1000 है जिसमें लगभग 610 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III काम्प्लेक्स में फाउंटेन की सौगात, इधर- इंटर स्कूल फुटबॉल के ख़िताब पर होली क्रॉस स्कूल का कब्जा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद शासकीय विज्ञान महाविद्यालय को अपग्रेड करते हुए सुविधाओं के विस्तार के लिए जीर्णोद्धार तथा निर्माण कार्य हुए। आज छात्रों के लिए आधुनिक समय अनुरूप तकनीकों, स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष जैसे अन्य सुविधाओं के साथ महाविद्यालय तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें: 1963में जन्में बीएसपी कर्मियों को 1963 में बनीं क्रेडिट सोसाइटी ने दी विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

महाविद्यालय में कुल 2.54 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार तथा निर्माण (Renovation and Construction) कार्य किए गए हैं, जिसमें 1.21 करोड़ रुपए की लागत से बने प्रयोगशाला भवन (laboratory building) का लोकार्पण और कुल 1.33 करोड़ की लागत से गार्डन का सौन्दर्यीकरण एवं सी.सी.रोड निर्माण, प्रथम तल पर प्रयोगशाला पुस्तकालय का नवीनीकरण एवं अहाता, भूतल पर प्राचार्य कक्ष ऑफिस का नवीनीकरण एवं प्रवेश द्वार एवं पार्किंग शेड का निर्माण कार्य शामिल है। 

ये खबर भी पढ़ें: देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा:  सौगातों की झड़ी, अब रात 10 बजे तक जनता के बीच वार्डों में रहेंगे विधायक