Suchnaji

SAIL स्थापना दिवस के दिन Bhilai Steel Plant के SMS 2 ने रचा नया कीर्तिमान, राउरकेला को पछाड़ा

SAIL स्थापना दिवस के दिन Bhilai Steel Plant के SMS 2 ने रचा नया कीर्तिमान, राउरकेला को पछाड़ा
  • राष्ट्रीय कीर्तिमान राउरकेला स्टील प्लांट का था, जब उनके कास्टर ने 9 जनवरी को 309 हीट का कीर्तिमान रचा था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अपने कीर्तिमानों की श्रंखला में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस-2 के ब्लूम कास्टर ने एक नया इतिहास रचा है। गत वर्ष लगातार 300 हीट्स के कीर्तिमान रचने के कारण सुर्ख़ियों में रहा ब्लूम कास्टर, ने न केवल अपने ही पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी भिलाई इस्पात संयंत्र का ध्वजवाहक बन 316 हीट्स के नए कीर्तिमान को स्थापित किया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: रन फॉर सेल के लिए 5 किलोमीटर तक दौड़ गए लोग, पढ़िए विजेताओं के नाम

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ज्ञात हो की विगत राष्ट्रीय कीर्तिमान राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) का था, जब उनके कास्टर ने 9 जनवरी को 309 हीट का कीर्तिमान रचा था। 7 जनवरी को 03:30 बजे शुरू हुए सीक्वेंस में, टीम एसएमएस-II  ने प्लांट के 4-स्ट्रैंड ब्लूम कास्टर के माध्यम से स्टील के 315 हीट ली। ये सीक्वेंस 24 जनवरी को 2:45 पूर्वाह्न को समाप्त हुयी जब योजनाबद्ध रखरखाव के लिए ब्लूम कास्टर को बंद किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: बीएसपी के 666 कर्मचारी दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित

एसएमएस-II के अनुसार, 18 दिनों के इस लंबे अनुक्रम के दौरान, 20 टनडिश और 19 टनडिश ऑपरेशनों का उपयोग करके कुल 38035 मीट्रिक टन रेल स्टील ब्लूम कास्ट किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल की तारीख आगे बढ़ी, सिर्फ आश्वासन पर सब राजी

राष्ट्रीय स्तर पर इस नई ऊंचाई को हासिल करने पर एसएमएस-II समूह की सराहना करते हुए, भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता ने टीम एसएमएस-II और इंस्ट्रुमेंटेशन, पीपीसी, आरईडी, धमन भट्टी, डब्लू.एम.डी, टीएंडडी, आर.सी.एल आदि जैसे संबद्ध विभागों को हार्दिक बधाई दी जिनका की इस सफलता में योगदान रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रबंधन बोला-SAIL हड़ताल अवैध, BSP के आला अधिकारियों की महाबैठक, CCTV कैमरे से होगी हंगामा करने वालों की पहचान

अंजनी कुमार-कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ने कहा कि एसएमएस-II किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकता है और उसे धावक की गति से पूरा कर सकता है। उन्होंने कहा कि एसएमएस-2 कलेक्टिव के लिए कोई भी रिकार्ड अप्राप्य नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त यूनियन ने कहा – SAIL करप्शन रोक लेता तो एरियर रोकना नहीं पड़ता

सुशांत कुमार घोषाल-सीजीएम (एसएमएस-II) ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया और इस अद्भुत उपलब्धि के लिए पूरे एसएमएस-II परिवार को बधाई दी। एसएमएस-II की क्षमता में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता के मूल्यों के प्रति एसएमएस-II की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

ये खबर भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों NMDC को मिला अवॉर्ड

सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद देते हुए, श्री घोषाल ने कहा कि इस तरह की उपलब्धि हासिल करने के लिए, प्रत्येक अपस्ट्रीम ऑपरेशन – ब्लास्ट फर्नेस और कन्वर्टर शॉप ने अपना पूरा सहयोग दिया जिनके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

ये खबर भी पढ़ें : सुभाष चंद्र बोस जयंती 2024: नेताजी का योगदान भूला नहीं सकता समाज