-बोकारो स्टील प्लांट के अंदर सभी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के प्रधान कार्यालय सेक्टर- 4 जी में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भू कुमार ने किया। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनजेसीएस नेता यदि कोयला के तर्ज पर बोनस का फैसला नहीं करते हैं तो प्लांट स्तर पर विरोध किया जाएगा।
बैठक में पारित हुआ कि प्लांट के अंदर सभी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों को बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर पोस्टर व हैंडबिल के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महतो,उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,संगठन मंत्री राम अश्लोक शर्मा, कमलेश कुमार, अमित कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, प्रेम शंकर, उपेंद्र कुंजर शाही, विजय कुमार दास उपस्थित थे।