1 अप्रैल 2025 से नई पेंशन UPS लागू। मोदी सरकार ने की नई घोषणा।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। जहां इसको लेकर खुशी जाहिर की जा रही है। वहीं, सवाल भी उठाए जा रहे हैं। आदेश-नियमावली जारी होने पर तय होगा कि कब, किसे,कितना लाभ होगा…। फिलहाल, अनुमान ही लगाए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय का कहना है कि अब तक हमें जो जानकारी मिली है। इससे यही समझ आया है कि भारत सरकार द्वारा जारी नियमावली/आदेश जारी होने के बाद ही क्लियर होगा। किनको, कब से, कितना लाभ, किसे लाभ होगा।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लागू हो चुका है…
-बेसिक का 50% मिलेगा, कर्मचारी कम से कम 25 साल नौकरी पूरी कर चुका हो।
-केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर।
-ओपीएस, एनपीएस के बाद अब आया यूपीएस।
-कैबिनेट ने दी यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी।
-केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक चुनने का विकल्प होगा।
-अगले साल एक अप्रैल से होगी लागू यूपीएस।
यूपीएस की खूबियां
-अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के तुरंत पहले के अंतिम 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में।
-अगर किसी पेंशनभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत परिवार को।
-अगर 10 साल के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो दस हजार रुपए पेंशन मिलेगी।
-कर्मचारियों को अलग से अंशदान नहीं करना होगा, केंद्र सरकार 18 प्रतिशत अंशदान करेगी, कर्मचारी का अंशदान एनपीएस की ही तरह दस प्रतिशत।
-महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा।
-रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा इकट्ठा राशि से अलग से।
-हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन+डीए) का दसवाँ हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: केंद्र सरकार-EPFO पर पेंशनर्स ने ऐसा कहा…आपको भी आएगा गुस्सा