Suchnaji

Pension Update: पेंशन योजना प्रमाण पत्र के बारे में जानिए, वरना भारी-भरकम नुकसान

Pension Update: पेंशन योजना प्रमाण पत्र के बारे में जानिए, वरना भारी-भरकम नुकसान
  • पेंशन 50 वर्ष की आयु से 58 वर्ष की आयु तक घटी दर पर मिलती है एवं पूरी पेंशन 58 वर्ष के बाद ही मिलती है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। पेंशन योजना प्रमाण पत्र (pension scheme certificate): क्या आपको कर्मचारी पेंशन योजना (Employee Pension Yojna) के अंतर्गत स्कीम सर्टिफिकेट (Scheme Certificate) यानी योजना प्रमाण पत्र (pension scheme certificate) की सुविधा के बारे में पता है, नहीं। तो चलिए आज @Suchnaji.com News पर हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPFO की इस सौगात का उठाइए फायदा, वरना लूट लेंगे कंपनी वाले

AD DESCRIPTION

यदि पेंशन योजना में कोई सदस्य नौकरी छोड़ देता है और किसी प्रतिष्ठान में पुन: नौकरी ज्वॉइन नहीं करता है या ऐसी जगह ज्वॉइन करता है जहां EPF एक्ट लागू नहीं है तो वह स्कीम सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: 210 पदों के लिए 5 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करें 11 जुलाई तक आवेदन

यह एक प्रमाण पत्र है जो EPFO जारी करता है, जिसमें सदस्य की सदस्यता और परिवार का विवरण होता है। ये उसके पेंशन योजना के सदस्य होने का प्रमाण है और भविष्य में जब भी वह पुन: पेंशन योजना का सदस्य बनता है तो इस सर्टिफिकेट को सरेंडर कर अपनी सदस्यता को नए खाते में जुड़वा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर

इसके लिए उसे अपने नियोक्ता के माध्यम से आवेदन करना होगा। यह सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जिनकी सदस्यता 10 साल हो गई है। किन्तु उनकी आयु 50 साल से कम है और वे नौकरी छोड़ चुके है। चूंकि पेंशन पाने के लिए न्यूनतम आयु 50 साल है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: पीएफ एकाउंट में आने जा रहा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

फॉर्म 10D में पेंशन का आवेदन भर सकते हैं

अत: वह स्कीम सर्टिफिकेट ले सकते है और 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर स्कीम सर्टिफिकेट लगाकर फॉर्म 10D में पेंशन का आवेदन भर सकते है।
पेंशन 50 वर्ष की आयु से 58 वर्ष की आयु तक घटी दर पर मिलती है एवं पूरी पेंशन 58 वर्ष के बाद ही मिलती है। स्कीम सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको फॉर्म 10C में आवेदन करना होगा। इसे आप ऑनलाइन भी भर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp: ईपीएफ पासबुक या पेंशन का टेंशन, पहुंचिए EPFO के कैंप में

जानिए पेंशन के क्या-क्या विकल्प

बशर्ते आपने ई-नॉमिनेशन (E Nomination) भरना हो। पेंशन योजना में (जैसे पैरेंट पेंशन, नामित पेंशन, अनाथ पेंशन, बाल पेंशन, विधवा पेंशन, अक्षमता पेंशन, घटे दरों पर पेंशन, सदस्य पेंशन आदि) विकल्प बहुत सारे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी कर्मचारियों को आवास मेंटेनेंस के लिए चाहिए 7500 रुपए छमाही

सदस्य को अपनी आवश्यकता और परिस्थिति के अनुसार विकल्प चुनना चाहिए। आपकी सहायता के लिए @Suchnaji.com News आपको अपने आर्टिकल्स के माध्यम से लगातार सही, सटीक और उपयोगी जानकारी देते आ रहा हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Pre Engineering, Pre Medical Examinations की तैयारी के लिए 1 जुलाई तक करें आवेदन