- चुनावी थकान मिटाने के बाद पोती से खेलते रहे पांडेय जी। कार्यकर्ताओं के बीच रिजल्ट पर चर्चा।
अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के पूर्व अध्यक्ष व भिलाईनगर के भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय (BJP candidate from Bhilai Nagar Prem Prakash Pandey) की सुबह अक्सर भोर में हो जाती है। लेकिन, शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के बाद हुई। आंख खुलते ही अपनी पोती को खोजते हुए बाहर निकले।
दादा को नजदीक आता देख करीब दो साल की मान्या भागते हुए मैदान में पहुंच गई। बालू के बीच बैठ गई और खिलौने से अटखेलियां करनी शुरू की। दादा ने पुकारा और मासूम बच्ची उछलकर दादा की गोद में जा बैठी। पिछले एक माह से लगातार दादा की नजरों से ओझल रहने वाली पोती को देख पांडेयजी का चेहरा भी खिला-खिला नज़र आया।
ये खबर भी पढ़ें : सीजी चुनाव 2023 में पहली बार डाला वोट, लग सकती है कइयों को चोट
गोद में लेकर दुलार करते रहे। तब तक भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी बंगले में हो चुका था। आंख मलते हुए पांडेयजी आगे बढ़े। Suchnaji.com ने जीत को लेकर सवाल दागा। चुनावी थकान से उबर चुके पांडेयजी बोले-जीत तो पक्की हो चुकी है। इसमें कोई शक-ओ-शुबह नहीं है।
टाउनशिप से लेकर खुर्सीपार तक फीडबैक भाजपा के पक्ष में आया है। जनता परिवर्तन के लिए घरों से निकली और जमकर वोट किया है। इसलिए मेरी जीत को लेकर कोई संशय की बात नहीं है। जवाब देते हुए पांडेय जी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे।
बारी-बारी से लोगों ने सम्मानपूर्वक चरण स्पर्श किया। नींद से उठते ही कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठते देख पीए ने कंघी और तौलिया थमा दिया। पांडेय जी ने बालों को संवारा। फिर, एक-एक से फीडबैक लेते हुए नाम से पुकारा।
वहीं, पांडेय जी के पुत्र मनीष पांडेय के चेहरे पर भी मुस्कान थी। कार्यकर्ता जोश में जवाब दे रहे थे कि भैया मेरा बूथ सही है। लीड ले रहे हैं। बूथ से ज्यादा यूथ के फॉर्मूले पर हर तरफ से पॉजिटिव जवाब आने से बंगले पर खुशी का माहौल साफ नजर आया।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा
पांडेय जी और मनीष पांडेय का जवाब सुनने के बाद सूचनाजी.कॉम ने परिवार की महिला मुखिया से बातचीत की। मनीष पांडेय की मां ने बताया कि कोरोना के बाद से पांडेय जी छठ का व्रत रखते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा इन 12 विकल्प से भी डाल सकते हैं वोट
मतदान के बाद आ रहे फीडबैक पर पांडेयजी की पत्नी ने कहा-खुशी के बात बा कि पाण्डेय जी खातिर वोटिंग बढ़िया रहल। बतावल जा रहल बा कि सत्तर से पचहत्तर फीसदी मतदान भाजपा खातिर भइल।
भाजपा कार्यकर्ता बहुत मेहनत कईले बाड़े। हर बूथ पर खुशखबरी आ रहल बा। एहसे पूरा उम्मीद बा कि हमनी के चुनाव बढ़िया से जीत रहल बानी जा। जीत को लेकर मनीष पांडेय के चेहरे पर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। अब फैसला तो 3 दिसंबर को ही होगा।