Suchnaji

प्रेम प्रकाश बोले-Bhilai में फिर खिलेगा विकास का कमल, भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह

प्रेम प्रकाश बोले-Bhilai में फिर खिलेगा विकास का कमल, भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह
  • पांडेयजी ने बताया कि पिछले 5 सालों में भिलाई का माहौल बिल्कुल बदल चुका है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। चुनाव की तारीख नजदीक आते भाजपा के प्रति लोगों का उत्साह अपने चरम पर है, जिसकी झलक गुरुवार को सेक्टर-7 में देखने को मिली। भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत आज भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय सेक्टर -7 पहुंचे, जहां श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने जनसंपर्क की शुरूआत की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: भिलाई-दुर्ग तैयार, आ गया लोकतंत्र का त्योहार, सबने लिया सेल्फी अबकी बार

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से भेंट करते हुए भिलाई में शांति और विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारे भिलाई की जो दुर्दशा हुई है, उसके लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है। हम अब और नहीं सहेंगे, कांग्रेस सरकार को बदलकर रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय महिलाओं ने श्री पाण्डेय को बताया कि पिछले 5 सालों में भिलाई का माहौल बिल्कुल बदल चुका है। जहां हमारे शहर का शिक्षा में बोलबाला था, वहां अब सिर्फ क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : पांडेयजी कहिन: Bhilai में फिर खिलेगा विकास का कमल, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान

हम लोगों को भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आपने जब भी मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है, मैंने भिलाई के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये हैं।

ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव की यात्रा में ऐसा बढ़ा विश्वास की भाजपा का दामन छोड़ ये हो गए कांग्रेसी

चाहे महिलाओं की सुरक्षा हो, या फिर शिक्षा की प्रगति, भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए पहल की है। आने वाले समय में आप सभी के समर्थन से हम फिर भाजपा की सरकार बनायेंगे और निश्चित ही हर दिशा में कार्य करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant OA: बीएसपी अधिकारियों की किडनी जांच और बचाव का बताया तरीका

सेक्टर -2 और बापू नगर में होगा जनसंपर्क

भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत प्रेमप्रकाश पाण्डेय 3 नवंबर को प्रातः 08.30 बजे सेक्टर -2 सड़क 15बी शिव मंदिर से पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क की शुरूआत करेंगे। वहीं, दोपहर 2 बजे यह जनसंपर्क बापू नगर, खुर्सीपार में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 उच्च पेंशन की ताजा खबर: आया EPFO का जवाब, 96 करोड़ की मांग, मिला महज 64 लाख

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117