ऑल इंडिया NMDC वर्कर्स फेडरेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर और संजय सिंह बने महासचिव

  • सचिव के 4 पदों पर बी. सोमशेखर, जी. श्रीनिवास, दुर्गा राव, बी. पी. सोनी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर सांई कुमार को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। विश्व में सर्वोत्तम गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क के लिए सुविख्यात भारत की नवरत्न कम्पनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड-एनएमडीसी में कर्मचारी यूनियन नेताओं का जमावड़ा हुआ। कर्मचारियों एवं निगम के हितों के लिए सक्रिय रहने वाली ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन का 8वां अधिवेशन हैदराबाद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC नगरनार स्टील प्लांट का ब्लास्ट फर्नेस छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर

इस अधिवेशन में देश के अलग अलग प्रांतों में एनएमडीसी के विविध परियोजनाओं में कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत सभी श्रम संघों के प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सम्मति से अमरजीत कौर को अध्यक्ष एवं संजय सिंह को महासचिव के पद पर ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित करते हुए निर्वाचित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL E-0 Interview: कर्मचारी से अधिकारी बनने के लिए रिश्वतखोरी की तैयारी…! विजिलेंस की नज़र

उपाध्यक्ष के 4 पदों पर विद्यासागर गिरि, सत्यजीत रेड्डी, राजेश संधू, ए.के. सिंह तथा सचिव के 4 पदों पर बी. सोमशेखर, जी. श्रीनिवास, दुर्गा राव, बी. पी. सोनी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर सांई कुमार को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की है तैयारी तो जेल जाओगे अबकी बारी, बाराती-घराती को होगी 2 साल की सजा, 0788-2213363, 23237047 पर करें कॉल

हैदराबाद के होटल एबोड में श्रम संघों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं फेडरेशन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आरडीसीपी राव, छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के अध्यक्ष अभय सिंह, हरिनाथ की उपस्थिति में आयोजित समारोह में दो सत्रों में अधिवेशन आयोजित हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: शहडोल ट्रेन हादसे ने मचाया कोहराम, लोको पायलट की मौत, CG-MP संग इन राज्यों तक ट्रेनें कैंसिल, बस से लाए गए यात्री

प्रथम पहर में आयोजित खुला सत्र में एनएमडीसी प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रवीण कुमार एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) एस. के. चटर्जी सम्मिलित हुए। अधिवेशन का संचालन आशीष यादव एवं राजेश संधू द्वारा किया गया।