Suchnaji

Railway News: कैंसिल गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चलेगी, लेकिन इस रूट से

Railway News: कैंसिल गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चलेगी, लेकिन इस रूट से
  • तीसरीकरण लाइन कमीशनिंग के लिए प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। गोंदिया से बरौनी के बीच चलने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया था, जिसे अब रिस्टोर (Restore) कर दिया गया है। रद्द की गई गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रिस्टोर करते हुए इस गाड़ी को परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होकर चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव

AD DESCRIPTION

अधोसंरचना विकास के लिए मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में तीसरीकरण लाइन कमीशनिंग हेतु प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरुप 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2023 तक गाड़ी संख्या 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रद्द किए जाने की सूचना प्रसारित की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: 2 माह होने जा रहा सहमति पत्र दिए, EPFO को भेजने वाला पैसा नहीं कटा CPF एकाउंट से, बढ़ी धड़कन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इस गाड़ी को उपरोक्त अवधि में रिस्टोर करते हुये इसका परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट  होकर चलने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त अवधि में ये गाड़ी कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होकर अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप