आंध्र प्रदेश रायगढ़ा-विशाखापट्‌टनम एक्सप्रेस ट्रेन हादसा, 6 की मौत, 10 जख्मी

सूचनाजी न्यूज, आंध्र प्रदेश। Andhra Pradesh Train Accident: देश में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हो गया है। दो ट्रेनों में टक्कर हो गई है। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हादसे की चपेट में 6 यात्रियों की मौत हो गई है। 10 से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Job: बोकारो स्टील प्लांट में 85 पदों पर भर्ती, 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन, जानिए सैलरी

दो ट्रेनों में टक्कर होने से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। तीन बोगियों के उतरने से दर्जनों यात्री जख्मी भी हो गए हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि विजयनगरम जिले में एक पैसेंजर ट्रेन की दूसरी ट्रेन से टक्कर होने से ट्रेन की 4 बोगियां पटरी से उतर गईं। कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गई। इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सीजी में बनाए जाएंगे 900 संगवारी मतदान केंद्र, महिलाओं के हाथ होगी कमान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राहत बचाव कार्य करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश जारी कर दिया है।

 ये खबर भी पढ़ें : खुर्सीपार की गलियों में विधायक देवेंद्र यादव का जलवा, घर-घर से लोग जुड़ रहे विश्वास यात्रा में

साथ ही उन्होंने बेहतर ईलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेना देने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों का आदेश जारी किया।

बताया जा रहा है कि विजयनगर ट्रेन पर रुकी थी। पीछे से प्लासा पैसेजेंर ने टक्कर मारी। गुड्स ट्रेन भी चपेट में आई। एक ट्रेन मूवमेंट में थी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election Breaking: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को थमाया नोटिस, गिर सकती है गाज, जानें क्या है मामला