- 9 दिसंबर 2023 को प्रबंधन के साथ हुई बैठक में सीटू प्रतिनिधि मंडल द्वारा आरएफआईडी को लेकर कई सवाल किए गए थे, जिसका प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन भिलाई (Hindustan Steel Employees Union Bhilai) (सीटू) के संज्ञान में यह बात आई है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कई अधिकारियों द्वारा कर्मियों को आरएफआईडी (RFID) के लिए फोटो खिंचवाने के लिए किसी निजी एजेंसी के पास भेजा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन, पढ़िए 10 लक्ष्य
बिना कोई परिपत्र या लिखित निर्देश जारी किए कर्मियों को किसी निजी एजेंसी के पास फोटो खिंचवाने के लिए भेजे जाने से उन्नत हाजिरी प्रणाली के नाम पर की जा रही कवायद संदेह के घेरे में आ गई है।
कर्मियों के व्यक्तिगत विवरण की सुरक्षा सुनिश्चित कैसे होगी?
सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी का कहना है कि 9 दिसंबर 2023 को प्रबंधन के साथ हुई बैठक में सीटू प्रतिनिधि मंडल द्वारा आरएफआईडी को लेकर कई सवाल किए गए थे, जिसका प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: SAIL एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम फिर शुरू, खिलखिलाए खिलाड़ी
सीटू द्वारा उठाए गए सवालों में से सबसे अहम सवाल था कि आरएफआई डी प्रणाली शुरू की जाने के लिए एकत्र की जाने वाली कर्मियों के व्यक्तिगत विवरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी किसकी होगी? प्रबंधन द्वारा उक्त प्रश्न का कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: SAIL एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम फिर शुरू, खिलखिलाए खिलाड़ी
अधिकारियों को भी स्पष्ट नहीं किस लिए वे फोटो खिंचवाने
सीटू का कहना है कि अलग-अलग विभागों में अधिकारी द्वारा फोटो खिंचवाने के लिए अलग-अलग कारण बताया जा रहा है, जिससे कर्मियों में संदेह पैदा होना स्वाभाविक है।
प्रबंधन जारी करे परिपत्र
आरएफआईडी क्या है? कर्मियों के हाजिरी दर्ज करने के लिए आरएफआईडी का कौन सा प्रकार अपनाया जा रहा है, अपना व्यक्तिगत विवरण सुरक्षित रखने के लिए कर्मियों को क्या सावधानी बरतनी हैं आदि के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधन को परिपत्र जारी करना चाहिए, ताकि किसी भी कर्मचारी के साथ कोई अनहोनी ना हो? और अनहोनी होने की स्थिति में उसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जा सके?