राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क, डियर पार्क में जानवरों की मस्ती, भीषण गर्मी में ठंडी का एहसास

  • भालू, हिरण और ईमू के स्नान के लिए बाड़े के अंदर पानी के कुंड खोदे गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL- Rourkela Steel plant)  के इंदिरा गांधी पार्क (Indira Gandhi Park) के चिड़ियाघर और डियर पार्क के जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों को चिलचिलाती धुप एवं गर्मी से बचाने के लिए, उद्यानकृषि विभाग सभी आवश्यक कार्रवाई और सावधानियां बरती जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

बंदर, मकाऊ और अन्य पक्षी प्रजातियों के बाड़ों में कूलर लगाए गए हैं। पानी के टैंकरों के माध्यम से नियमित आधार पर भालू, हिरण और इमू पर ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। भालू, हिरण और ईमू के स्नान के लिए बाड़े के अंदर पानी के कुंड खोदे गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट का Summer Sports Camp, 14 खेलों में बच्चों ने सीखा हुनर

गर्मियों में प्रदान की जाने वाली सामान्य देखभाल में नरवानरगण, पक्षी और हिरणों को रसीला चारा और पीने के पानी में तनाव-रोधक वाले पेय शामिल हैं। सभी पक्षियों और जानवरों के लिए चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। बहते पानी की व्यवस्था की गई है ताकि काईं न बैठे और कीचड़ न जमे। लोटते जानवरों के लिए लोटने के लिए तालाबों में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कोक ओवन के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

आवासों को नियमित आधार पर औषधीय कीटाणुनाशकों से साफ किया जा राहा है। अत्यधिक गर्मी से बचाव के लिए जानवरों के शेडों पर हर दूसरे दिन पानी छिड़कने के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं।

चिड़ियाघर के प्राणियों में निर्जलीकरण, लू और गर्मी से संबंधित अन्य समस्याओं से बचने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लुप्तप्राय और संवेदनशील प्रजातियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि वे कभी भी पानी में उतर सकें और खुद को ठंडा रख सकें।

विशेष रूप से इंदिरा गांधी पार्क का चिड़ियाघर (Indira Gandhi Park Zoo) राज्य का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत चिड़ियाघर है जिसमें 23 प्रजातियों के 135 जानवर और पक्षी रहते हैं और यहाँ सालाना लगभग एक लाख दर्शक आते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Today Gold Price: सोना खरीदने वालों की चांदी ही चांदी, मात्र 27 हजार रुपए में बनवाए 10 ग्राम में शानदार ज्वेलरी, पढ़िए कैरेट का फॉर्मूला