Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट: इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-18 के बच्चे अब पढ़ेंगे सेक्टर-20 स्कूल में

राउरकेला स्टील प्लांट: इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-18 के बच्चे अब पढ़ेंगे सेक्टर-20 स्कूल में
  • सेक्टर-18 (प्राथमिक अनुभाग) एवं आईईएमएस सेक्टर-20 के सीनियर सेक्शन का पुनः एकीकरण किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (Sail) राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-18 (प्राथमिक अनुभाग) एवं आईईएमएस सेक्टर-20 के सीनियर सेक्शन का पुनः एकीकरण किया गया है। कक्षा 1 से 5 तक के लगभग 500 विद्यार्थी अब इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-18 के बजाय इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-20 में पढ़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने देश के सभी स्टील प्लांट को पछाड़ा, टॉरपीडो और स्टील लैडल लाइफ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज

AD DESCRIPTION

राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-20 में 31 जुलाई को जूनियर सेक्शन और सीनियर सेक्शन के एकीकरण का उत्सव मनाने और छोटे बच्चों के स्वागत के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सी.एस.आर) पी.के. स्वाईं समारोह के मुख्य अतिथि थे।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL Rourkela Steel Plant: प्लेट प्रोडक्शन में लंबी छलांग, ईडी वर्क्स सूर्यवंशी मिठाई लेकर पहुंचे विभाग

उन्होंने सेक्टर-20 के मूल स्कूल में विद्यार्थ‍ियों का स्वागत करते हुए मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) पीके. दास, महा प्रबंधक (नगर सेवाएं) मनोज अग्रवाल, सहायक महा प्रबंधक एवं प्राचार्य, इस्पात विद्या मंदिर कंगर नायक, प्राचार्या, आईईएमएस सेक्टर-20 सुश्रीता दास स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित थे।
जूनियर सेक्शन के बच्चों ने चारों ओर गुब्बारे और सुंदर पेंटिंग तथा स्केच से सुसज्जित बच्चों के अनुकूल बनाये गए परिसर में स्कूल में अपने पहले दिन का आनंद लिया। कक्षा 1 से 5 तक के लगभग 500 विद्यार्थी अब आई.ई.एम.एस., सेक्टर-18 के बजाय आई.ई.एम.एस., सेक्टर-20 की कक्षाओं में पढेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:Boakro Steel Plant से रिटायर कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए सजी महफिल

एकीकरण के बाद जूनियर सेक्शन के विद्यार्थ‍ियों को समायोजित करने के लिए नए क्लास रूम का निर्माण किया गया और सुचारू परिवर्तन के लिए आई.ई.एम.एस, सेक्टर-20 में आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढाँचे स्थापित किए गए हैं।