- बोकारो स्टील के विभिन्न पुरस्कार विजेताओं को किया गया सम्मानित।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में आयोजित एक सम्मान समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने विभिन्न प्रतिष्ठित स्पर्धाओं में विजेता रहे बीएसएल के टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजना), अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता सहित मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant को मिला AI इनोवेशन के लिए Productivity Excellence Award 2024
निदेशक प्रभारी ने समारोह के दौरान चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (Chairman’s Trophy for Young Managers) में रनर अप रहे सीआरएम-3 विभाग के चनद्रशेखर कुमार एवं शशांक शेखर तथा एचएसएम के टी केदारनाथ की टीम को सम्मानित किया।
इसके अलावा टाटा क्रूसिबल बिज़नेस क्विज में रनर अप रहे एसआईजीएस विभाग (SIJS Department) के जे इमाम, स्कोप बिज़नेस क्विज में रनर अप रहे गैस यूटिलिटी विभाग के एस डब्ल्यू किस्पोट्टा एवं अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय के आनंद राज की टीम तथा थर्ड रनर अप रहे एचएसएम के डी चौधरी तथा क्रय विभाग के राजीव गौतम की टीम, अधिशासियों के लिए आयोजित सक्षम क्विज में सेकेंड रनर अप रहे ईआरएस विभाग के शुभम वर्मा एवं एचएसएम के राहुल रंजन पंडा की टीम को पुरस्कृत किया।
अनधिशासियों के लिए आयोजित सामर्थ क्विज में विजेता रहे डीएनडब्ल्यू विभाग के दुर्गा प्रसाद एवं नयन चक्रवर्ती की टीम, सीआईआई मैन्युफैक्चरिंग क्विज अन्वेष में विजेता रहे बीएसएल के एचएसएम विभाग के राहुल रंजन पंडा एवं भिलाई स्टील प्लांट के ऊर्जा प्रबंधन विभाग के ए अली की टीम शामिल थी।
इनके अलावा ओडिशा स्टेट प्रोडक्टिविटी अवार्ड 2023 (Odisha State Productivity Award 2023) में बीएसएल ने सर्वाधिक पांच पुरस्कार जीते हैं जिनमें सीआरएम-3 के परिचय भट्टाचार्य एवं श्री प्रशांत कुमार सिंह की टीम को प्लैटिनम अवार्ड, जबकि कोक ओवन के आरएन प्रधान तथा जे कुमार की टीम, एसएमएस-2 के रजनीकांत एवं राजकुमार चौहान की टीम, ऊर्जा प्रबंधन विभाग के बी तिर्की एवं सौरभ सिंह तथा कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के विपिन कुमार वर्मा एवं अमित चौधरी को गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ।
इन सभी को निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशकों ने सम्मानित किया। सीआईआई (पूर्वी क्षेत्र) प्रोडक्टिविटी अवार्ड में विजेता रहे परिचय भट्टाचार्य एवं प्रशांत कुमार सिंह की टीम को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।