अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही

Ruckus among workers in Adani ACC Cement, Shankar Guha Niyogi's sipahi came forward
छत्तीसगढ़ के जामुल एसीसी सीमेंट कंपनी के मजदूरों का विरोध प्रदर्शन हर दिन जारी है। मजदूरों की मांग है कि सुविधा बरकरार रहे।
  • छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने खुद को बताया नियोगी के सिपाही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के जामुल स्थित अडानी एसीसी सीमेंट कंपनी (Adani ACC Cement Factory) के मजदूरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। हर दिन सुबह और शाम को मजदूर नारेबाजी करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant ने दो वर्गों में जीता 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लेटिनम पुरस्कार

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने बताया कि एसीसी सीमें कंपनी अब अडानी की हो चुकी है। वहां मजदूर यूनियन प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ की तरफ से लगातार सैकड़ों मजदूर रोज नारा लगा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें: कलाशंकर की धांसू बल्लेबाजी नहीं आई काम, अंतिम बाल पर पलटी बाजी, NIT Raipur और CICA में होगा 23 को फाइनल

मजदूरों की मांग है कि 2016 से प्रबंधक के साथ समझौता हुआ था, उसी के आधार पर वेतन बढोत्तरी विभाग और पद में प्रमोसन चल रहा था। उक्त समझौता 2024 दिसम्बर में पुन: होना था। लेकिन अडानी प्रबंधक लगातार टालमटोल कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: CISF हैंडबॉल कोच और खिलाड़ियों में गहराया विवाद, हाईकोर्ट में भारत सरकार, DG, DIG, कोच बने पार्टी

प्रबंधक सीएलसी पास जाने के लिए दबाव बना रहा है, जबकि मजदूर यूनियन की मांग है कि पुराने समझौते को आगे बढ़ाया जाए, ताकि मजदूरों को मिला हुआ अधीकार बरकरार रहे।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के तमाम पदाधिकारीयों ने कहा कि पुराना जो समझौता हुआ था, उसी समझौते को आगे बढ़ाया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी

एसीसी आडानी प्रबंधक अगर मजदूर विरोधी रवैया अपनाएगा तो शहीद नियोगी के सिपाही व्यापक संघर्ष के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शन में रमाकांत बंजारे, महेश साहू, कल्याण पटेल, निरा डेहरिया, जय प्रकाश नायर, दशमत साहू, केजू यादव, राजू यादव, सुमित, देवराज, बंधन सोनी, शिवेंद, कलादास डेहरिया आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी