- महिला श्रमिक अब PPE का बेहतर उपयोग कर रही हैं और नियर-मिस घटनाओं की रिपोर्टिंग में भी सक्रिय हुई हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (PBS) में “सुरक्षा जनसभा” की अभिनव पहल श्रमिकों और कर्मचारियों की सुरक्षा जागरूकता को नई दिशा दे रही है। इस पहल की शुरुआत 29 जून 2024 को हुई थी और तब से यह हर शनिवार सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक नियमित रूप से आयोजित की जा रही है।
अब तक 30 से अधिक जनसभाएँ हो चुकी हैं जिनमें औसतन 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल होते हैं, जिनमें 30 से अधिक महिलाएँ भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा शपथ, मानव कारकों पर चर्चा, प्रश्नोत्तरी, गीत, नाटक और कविता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। विशेष पुरस्कार योजनाएँ जैसे “सुरक्षा मित्र” (साप्ताहिक ठेका श्रमिक हेतु) और “सुरक्षा शिरोमणि” (मासिक नियमित कर्मी हेतु) ने सुरक्षा भागीदारी और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है।
इस पहल से PBS ने 691 दिन तक दुर्घटना-मुक्त कार्यकाल का कीर्तिमान स्थापित किया, जो पूर्व उपलब्धि 680 दिनों से कहीं अधिक है। महिला श्रमिक अब PPE का बेहतर उपयोग कर रही हैं और नियर-मिस घटनाओं की रिपोर्टिंग में भी सक्रिय हुई हैं।
सुरक्षा जनसभा की सफलता को देखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्य विभागों ने भी इसे अपनाना शुरू कर दिया है। संयंत्र प्रबंधन ने कहा कि “यह पहल सामूहिक उत्तरदायित्व और सुरक्षित कार्य संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
इस अभियान का नेतृत्व श्री सुलेमान खान (जूनियर इंजीनियर) और उनकी टीम –मोहम्मद रफ़ी, द्वारिका प्रसाद चौधरी एवं संजीत सेन आदि द्वारा किया जा रहा है।