- कर्मचारियो के व्यवहार में सुरक्षा के प्रति बदलाव के लिए दी जा रही सी राउंड की ट्रेनिंग, सीजीएम इंचार्ज आयरन तापस दास गुप्ता की पहल।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant ) के प्रत्येक कर्मचारी तक सुरक्षा संदेश व नियम की जानकारी पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के निरंतर प्रयासों को सफल बनाने के लिए एसएमएस-2 (SMS-2) के सभागार में बीआईसीएफटी (BICFT) के तत्वाधान में आईसी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: सरकार और EPFO पर भड़के पेंशनर्स, देशभर में हंगामा का प्लान तैयार
यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता की विशेष प्रेरणा से संचालित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एसके घोषाल व अतिथि विशेष सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग से विभाग प्रमुख महाप्रबंधक संजय अग्रवाल व महाप्रबंधक एआर सोनटके थे।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबन्धक योगेश शास्त्री, महाप्रबंधक व डीएसओ बिनीतोष बाला, गौरव सिंघल व स्वाशय सोल्यूशन से आनंद उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इंटरेक्शन फ़ॉर सेफ्टी इनकरेजमेंट एंड इंगेजमेंट (I SEE) की ट्रेनिंग कर्मियों की दी जा रही है जिसमे प्रतिभगियों को एक ऐसे साधन से परिचय करवाना है, जिसमे की वह खतरों को पहचान कर उसे कम करने उपाय करता है।
ट्रैन द ट्रेनर कांसेप्ट के अंतर्गत कुल 10 कर्मचारियों को सिंटर प्लांट 2 के महाप्रबंधक उमेश औधिया द्वारा ट्रेन किया गया है, जो अब विभिन्न विभागों में ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहे है, जिसमे प्रमोद कुमार पुरी, किशोर कुमार नशीने, बहोरन लाल साहू, मोहम्मद रफ़ी, लक्ष्मी देवांगन, सुलेमान खान, गंगाधर मोरे, रजनीश सिंह, गुलाम अशरफ व गणेश गोस्वामी शामिल प्रमुख रूप से शामिल है।