
- गैर कार्यपालक कर्मचारियों के Incidental Expenses भत्ता में कोई वृद्धि न कर उनका आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। प्रशिक्षु कर्मचारियों का नाईट शिफ्ट एलाउंस (Night Shift Allowance) 60 रुपए से बढ़ाकर 120 कर दिया गया है। इसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया गया है। नाइट शिफ्ट एलाउंस की राशि बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह कर्मचारियों के लिए निश्चित रूप से बड़ी राहत है।
बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम के मुताबिक यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने फैसला लिया है। 1 अगस्त 2024 को यूनियन ने प्रबंधन को पत्र लिखा था। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) समेत सेल की अन्य इकाइयों में सैकडों की संख्या में गैर कार्यपालक प्रशिक्षु कर्मचारी कार्यरत है।
ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त 2600 बीएड शिक्षकों के जीवन में लौटी खुशियां, CM साय से मिलकर ये कहा
मांग पत्र में उल्लेख किया गया था जुलाई पेड अगस्त पेमेंट में बढ़ा हुआ Incidental Expenses (रात्रि पाली भत्ता) का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि सामान्य कार्मिकों को 180 रुपया प्रति रात्रि की दर से भुगतान किया गया है। एक तरफ सामान्य कार्मिकों का एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन कर, 89 माह विलंब से, एरियर विहिन तथा अधिकारी वर्ग के मुकाबले 20 रुपया प्रति रात्रि पाली कम भुगतान किया जा रहा है, जो कि एक औद्योगिक विवाद का विषय है।
ये खबर भी पढ़ें: बस्तर के नक्सल प्रभावितों ने सीएम विष्णु देव साय से मिलकर कर दी ये मांग
दूसरी तरफ प्रशिक्षु गैर कार्यपालक कर्मचारियों के Incidental Expenses भत्ता में कोई वृद्धि न कर उनका आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है। यूनियन ने मांग किया था कि जुलाई माह से वेतन में प्रशिक्षु कर्मचारियों को बढ़े हुए दर से Incidental Expenses भता का भुगतान किया जाए।