Suchnaji

SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान

SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान
  • बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्मिकों को भी चुनाव के दिन या तो छुट्टी मिले या ड्यूटी करवाने पर एक अतिरिक्त दिन का पारिश्रमिक अवकाश की मांग।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokro Steel Plant)  के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Unofficial Employees Union) ने लोकसभा, विधानसभा तथा निकाय चुनाव के दिन बीएसएल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को Paid Holiday नहीं देने पर चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा था।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव नहीं: गैस पाइपलाइन में आग की घटना HSM की, खाली हो गया कई विभाग, आ अब लौट चलें प्लांट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

अपने पत्र में यूनियन ने माँग किया था कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा सेल की बाकि यूनिटों में चुनाव के दिन मिल रहे पेड हॉलीडेज के तर्ज पर बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्मिकों को भी चुनाव के दिन या तो छुट्टी मिले या ड्यूटी करवाने पर एक अतिरिक्त दिन का पारिश्रमिक अवकाश मिले।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: कर्मचारियों-अधिकारियों को पता नहीं SEWA Insurance पॉलिसी, लाखों का नुकसान

इसके पूर्व यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक, कार्मिक एवं बोकारो उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव के दिन Paid Holiday देने की मांग किया था। यूनियन के पत्र पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

 ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant गैस पाइपलाइन में आग पर बड़ा अपडेट: 9 लोग भर्ती, गैस थी शून्य

जानिए यूनियन का क्या कहना है

केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा सेल की बाकी यूनिटों में चुनाव के दिन कार्य लेने पर पेड हॉलीडेज का प्रावधान है। परंतु बीएसएल में दो घंटे की छुट्टी देकर कोरम पूरा किया जा रहा है, जो कि बीएसएल कार्मिकों के साथ नाइंसाफी है। उम्मीद है अगामी लोकसभा चुनाव में इस खामियों को दूर कर लिया जाएगा।

आशुतोष आनंद, उपमहासचिव-बीएकेएस बोकारो

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो