Suchnaji

SAIL Bokaro Steel Plant: रेगुलर को 81 हजार और ठेका मजदूरों को चाहिए 31 हजार बोनस

SAIL Bokaro Steel Plant: रेगुलर को 81 हजार और ठेका मजदूरों को चाहिए 31 हजार बोनस

-जनता मजदूर सभा यूनियन ने बीएसएल मजदूर को 81 हजार रुपया, ठेका मजदूर को 31 हजार रुपया बोनस भुगतान की मांग।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों को भी बेहतर बोनस देने की मांग हर प्लांट से उठनी शुरू हो गई है। जनता मजदूर सभा यूनियन की बैठक बोकारो के सेक्टर 12 यूनियन ऑफिस में रविवार को हुई। बोकारो स्टील प्लांट को इस बार 81 हजार रुपए और ठेका मजदूरों को 31 हजार रुपए बोनस देने की मांग की गई है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव साधु शरण गोप ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ती मंहगाई दर और घटती कर्मचारियों बल में अधिक उत्पादन करने के आलोक में बीएसएल कर्मचारियों को 81 हजार रुपया बोनस और ठेका मजदूरों को 31 हजार बोनस का भुगतान दुर्गा पूजा के पूर्व करे। अगर, प्रबंधन इस पर तत्काल फैसला नहीं लेती है तो 16 अक्टूबर से लगातार यूनियन विरोध कार्यक्रम करने के लिए मजबूर होगी।

ये खबर भी पढ़ें : साफ पानी पिलाने का झांसा दे रहे विधायक, BSP के 336 करोड़ के प्रोजेक्ट को बता रहे अपना, पानी जाएगा प्लांट में, घरों में नहीं

उन्होंने कहा कि मजदूर संगठन कार्यरत मजदूरों को नेतृत्व में आगे लाएंगे तो प्रबधन को मजदूरों के सामने नतमस्तक होना पड़ेगा। इसीलिए जनता मजदूर सभा ने कार्यरत मजदूर संदीप आश को महासचिव नियुक्त किया है।

महासचिव संदीप कुमार आश ने कहा कि मजदूरों का शोषण चरमसीमा पर है। सभी लेबर लॉ बीएसएल में निष्प्रभावी है। इसके खिलाफ यूनियन मजदूर जागरण कार्यक्रम चलाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

बैठक में शिव शंकर लाल गुप्ता, ए के विश्वास, लक्षण महतो, गंगाधर गोप, जेठू राम गोप, शंकर माहथा, भानु गोप, सुमन आश, अमित कुमार सिंह, के सी मांझी, एन के साव, गुलाम रसूल, गोविंद साव, प्रदीप सिंह, उमाशंकर गोप, मंगल हेंब्रम, भोला गोप, एसके यादव, आलम अंसारी, मृत्युंजय तिवारी, सत्येंद्र कुमार, राज कुमार सिंह, अमर नाथ साव के अन्य मजदूर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election Result: राजहरा से नितेश व अमित, नंदिनी से ओमेन टेटे, कोटेश्वर माइंस से आनंद मुकुल बने ZR