SAIL Bonus: बकाया साढ़े 9 हजार बोनस मिलेगा या और इंतजार, कारपोरेट आफिस पर टिकी सबकी नजरें

SAIL Bonus Will you get the remaining 9.5 thousand bonus or wait more, everyones eyes are on the corporate office

-राजेंद्र सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सेल प्रबंधन की तरफ से उन्हें जानकारी दी गई थी कि कारपोरेट आफिस से भुगतान के बाबत फाइल आगे बढ़ा दी गई है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बकाया बोनस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। मार्च प्रथम सप्ताह में भुगतान का दावा प्रबंधन की तरफ से किया गया था, लेकिन मियाद बीत चुकी है। अब सोमवार को प्रबंधन की तरफ से क्या दावा किया जाता है, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, कर्मचारियों की धड़कन बढ़ी हुई है।

AD DESCRIPTION

EPS 95 पर SAIL का सर्कुलर: EPFO पोर्टल पर एक बार विकल्प का प्रयोग करने के बाद नहीं मिलेगा परिवर्तन का मौका

AD DESCRIPTION

करीब साढ़े 9 हजार रुपए बकाया बोनस दीपावली से पहले मिलेगा या अप्रैल की सैलरी के साथ भुगतान होगा, इसी को लेकर मामला फंसा हुआ है। सेल प्रबंधन की तरफ से एचएमएस के राष्ट्रीय नेता व एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह को जानकारी दी गई थी कि मार्च प्रथम सप्ताह में बकाया बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

AD DESCRIPTION

इस बाबत राजेंद्र सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सेल प्रबंधन की तरफ से उन्हें जानकारी दी गई थी कि कारपोरेट आफिस से भुगतान के बाबत फाइल आगे बढ़ा दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें:   शासकीय कर्मचारी-अधिकारी 5 मार्च तक OPS या NPS का विकल्प चुनें, 35 हजार ने अब तक नहीं चुना विकल्प

सीजीएम स्तर के जिम्मेदार अधिकारी ने यह बात स्वयं स्वीकारी थी। यह भी दावा किया गया था कि होली से पहले बकाया राशि कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी। लेकिन, ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL की सर्वोच्च सेफ्टी कमेटी JCSSI के मेंबर बने NJCS नेता वंश बहादुर सिंह, बीएन चौबे, हरजित सिंह, राजशेखर मंत्री

राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को इस बारे में सेल प्रबंधन से एक बार फिर बात की जाएगी। मामला कहां लटकाया जा रहा है, इसकी जानकारी ली जाएगी। फिलहाल, कारपोरेट आफिस पर ही सबकी नजर टिकी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें:  इंटक ने शुरू की अभी यूनियन चुनाव की तैयारी, राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय साहू ने भरा दम

वहीं, सेल कार्मिकों में यह भी यह भी चर्चा है कि बोनस फॉर्मूले के एग्रीमेंट पर दो यूनियनों ने साइन नहीं किया है। सेल प्रबंधन के फॉर्मूले को सीटू और एटक ने स्वीकार करने से मना कर दिया है। इसको लेकर प्रबंधन ने पहले सभी पक्षों को मनाने की कोशिश की है। अगर, इस विषय पर सब राजी हो जाते हैं तो एक साथ कई मुद्दों को हल कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  Women’s Day 2023: दो किलोमीटर दौड़ी SAIL की नारी, हर जगह हिस्सेदारी, देखें फोटो

इसको लेकर कितनी सच्चाई है यह तो सेल प्रबंधन के बकाया बोनस भुगतान की प्रक्रिया पर ही निर्भर करता है। अगर, सोमवार को बोनस के विषय पर कोई आदेश जारी होता है तो सारी अफवाहों और चर्चाओं पर विराम लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *