SAIL BSP: भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन पार्किंग से बाइक चोरी, प्रबंधन लापरवाह

SAIL BSP Bike Stolen from Ispat Bhawan Parking of Bhilai Steel Plant, Management Negligent

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के इस्पात भवन परिसर से एक ठेका श्रमिक की मोटरसाइकिल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सभी पार्किंग एरिया में सीसी टीवी कैमरे लगाने की बात बार-बार कही जा रही है। लेकिन, प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बी अभिषेक भिलाई इस्पात संयंत्र के टेलिकॉम विभाग में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं और उनकी हमेशा सामान्य पाली ड्यूटी रहती है। 12 जनवरी को भी वे सामान्य पाली में ड्यूटी पर थे। रोज की तरह सुबह करीब 9.20 बजे वे अपनी मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन (क्रमांक CG 07 BW 5984) को इस्पात भवन के अंदर स्थित पार्किंग स्थल में खड़ा कर लॉक कर काम पर चले गए।

शाम करीब 5.30 बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वे वापस पार्किंग स्थल पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई पी. अभिजित दास को फोन कर जानकारी दी। भाई के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों ने मिलकर इस्पात भवन परिसर और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चल सका।

अगले दिन भी पीड़ित ने इस्पात भवन के आसपास और अन्य संभावित स्थानों पर वाहन की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर 14 जनवरी 2026 को संबंधित थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही इस्पात भवन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही जा रही है। इस्पात भवन जैसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना के बाद कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों में चिंता का माहौल है।