Suchnaji

SAIL Chairman Press Conference Live: 14% बढ़ी स्टील की खपत, 94% हो रहा प्रोडक्शन, ग्रेट प्लेस फॉर वर्क बनेगा सेल, कर्मियों को अंदर से करेंगे खुश

SAIL Chairman Press Conference Live: 14% बढ़ी स्टील की खपत, 94% हो रहा प्रोडक्शन, ग्रेट प्लेस फॉर वर्क बनेगा सेल, कर्मियों को अंदर से करेंगे खुश
  • कम बोनस मिलने और बकाया एरियर आदि के सवाल पर चेयमरैन ने कहा-कंपनी की सोच सकारात्मक रही है। जरूरत और इच्छा क्या है, यह पहले देखा जाता है। पहले जरूरत पूरी होती है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (Chairman Amarendu Prakash) प्लांट और कर्मचारियों के लिए क्या सोचते हैं? आगे की क्या प्लानिंग है? कंपनी हित में कौन-कौन से बड़े काम होने जा रहे हैं? सेल कर्मचारियों के बकाया बोनस और एरियर पर क्या नजरिया है?

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Chairman Amarendu Prakash वेज रिवीजन का प्रश्न सुनते ही बोले-पहले जो जरूरी वह काम हो रहा…

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इन सवालों का जवाब आप विस्तार से इस खबर में पढ़ने जा रहे हैं। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश दो दिवसीय बोकारो स्टील प्लांट के दौरे पर थे। बोकारो से दिल्ली रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस किया। एक-एक सवाल लिए और बारीकी से जवाब दिए। लेकिन, बोनस, एरियर और वेज रिवीजन पर बचते नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कार्मिकों के 25 साल से अधिक के बच्चों के इलाज को लेकर बड़ा अपडेट

सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने ये सबकुछ कहा…

-कम बोनस मिलने और बकाया एरियर आदि के सवाल पर चेयमरैन ने कहा-कंपनी की सोच सकारात्मक रही है। जरूरत और इच्छा क्या है, यह पहले देखा जाता है। पहले जरूरत पूरी होती है। जरूरत, रोटी, कपड़ा, मकान की है। इसके बाद इच्छा पूरी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : किरीबुरू आयरन ओर माइंस के कर्मचारियों ने बोकारो में किया कमाल

-अतिक्रमण, बिजली, पानी की चोरी के सवाल पर उन्होंने कहा-राजनीतिक सहित कई कारणों से दिक्कत होती है। अचानक से खत्म नहीं कर सकते। पहल हो रही। योजना बन रही है। आवास और जमीन का सर्वे कर रहे हैं। कौन रह रहा है, यह तस्वीर सामने आने के बाद बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Civic Centre संग 5 स्थानों के अवैध चखना सेंटर पर बड़ा एक्शन, निगम- BSP ने किया ध्वस्त

-पिछले 6 माह में स्टील बिजनेस बेहतर हुआ है। हालात काफी सुधरे हैं। सेल की स्थिति भी बेहतर हुई है। उत्पादन बढ़ा है। खपत बढ़ी है। 14 प्रतिशत की दर से सालाना खपत बढ़ रही है। यह अच्छा संकेत है। इसको देखते हुए सेल ने पूरी ताकत झोंक दी है। सेल के पांचों प्लांट में एक्सपांशन प्रोजेक्ट ला रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: हार्ट-अटैक के संकेतों, छाती पर दबाव, रेस्क्यू ब्रीद का तरीका सीखा कर्मचारियों-अधिकारियों ने

-चेयरमैन ने कहा-सेल की इकाइयों में 94 प्रतिशत तक क्षमता का उत्पादन हो रहा है। वर्तमान में उत्पाद 20 एमटी है। 2030-31 तक 35 एमटी करेंगे।

-सभी प्लांट में सेल का रोडमैप तैयार हो रहा है। जनवरी तक ब्लूप्रिंट प्रसारित कर देंगे।

-कॉबन की मात्रा कम करना है। रॉ-मटेरियल (Raw Material) पर फोकस है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: इस्पात बिरादरी की रायशुमारी से ही सेल-विजन के प्रारूप का होगा निर्माण, SEFI, यूनियन भी साथ, बढ़ी तारीख

-सेल में डिजिटल के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। बहुत कुछ होना बाकी है। ऑनलाइन काम पर फोकस है। डिजिटली व्यवस्था पूरी तरह से होगी।

-आत्मनिर्भर भारत अभियान में सेल अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है।

-डिफेन्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सेक्टरों में देश की आवश्यकता के अनुरूप उत्पाद विकसित किए जा रहे हैं, जिसमें सेल के सभी प्लांट का योगदान है।

ये खबर भी पढ़ें : Steel News: SAIL BSP, RINL, Tata, JSW, बीएसएल, डीएसपी, ISP, RSP, RDCIS ने मिलकर लिया यह फैसला

-इलेक्ट्रिकल सेक्टर, उदाहरण के लिए ट्रांसफार्मर बनाने के लिए जिस स्टील ग्रेड की ज़रूरत होती है, वैसे ग्रेड भी आगे सेल में बनाने की योजना है।

-अपने संयंत्रों में उपयोग हेतु रिफ्रेक्ट्री के मामले में सेल आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी आगे बढ़ेगा।

-आने वाले पांच वर्षों में सेल देश के टॉप-5 great places to work, की सूची में अपना स्थान बनाने को तत्पर है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Friendship Cup 2023 T-20 Cricket Tournament: मध्य प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को पहले मैच में हराया

कर्मचारियों को अंदर से खुश करना है, ये है तैयारी

सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा-कर्मी को खुश रखना है। सेल विजन इसलिए तैयार कर रहे हैं। 2001 में सेल विजन आया था। 22 साल बाद अब फिर आने जा रहा है। प्राइवेट कंपनियों और संस्थाओं से भी सर्वे कराएंगे। पत्रकारों की भी मदद लेंगे। सेल स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जनवरी तक सेल विजन प्रसारित कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : ये बाबा साहब अम्बेडकर नहीं, SAIL BSP के डाक्टर उदय हैं…

कर्मचारियों को अंदर से खुश करने के लिए हैप्पी स्टीट 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। बोकारो में इसका शानदार आयोजन होगा। जनवरी में मैराथन होगा। फरवरी में बसंत मेला लगेगा। कर्मचारियों के लिए जो भी गतिविधियां होंगी, वह तेज की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant: जल्द इंस्टॉल कीजिए Karmi Mitra App, टाउन कंप्लेंट सिस्टम शुरू

दुनिया का बेस्ट प्लेस फॉर वर्क बनेगा सेल

सेल चेयरमैन ने कहा-सेल को नई पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है। बेस्ट प्लेस फॉर वर्क प्रतियोगिता में सेल भी शामिल हो रहा है। लक्ष्य है कि तीन साल में अच्छे रैंक पर आ जाएंगे। देश की मांग के अनुरूप ही प्रोडक्शन कर रहे हैं। स्वदेशी युद्धपोत में सेल का स्टील लग रहा है। इसमें राउरकेला और भिलाई से स्टील जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Chairman अमरेंदु प्रकाश ने Bokaro Steel Plant में दी ये सौगात, अब करेंगे इनसे बात