- CMO International Trade Division Delhi में कार्यरत रश्मि सिंह को चयन हो गया है। कोलकाता सीएमओ में कार्य कर चुकी हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पीईएसबी (PESB) ने निदेशक (वाणिज्यिक) एमओआईएल लिमिटेड (MOIL Limited) के पद के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) की महिला सीजीएम का चयन किया है। CMO International Trade Division Delhi में कार्यरत रश्मि सिंह को चयन हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : ट्रेन की आग से पैसेंजर को बचाने रेलवे की अनूठी पहल, जानिए क्या खास
इंटरव्यू में 11 हस्तियों को पछाड़कर रश्मि सिंह ने यह कुर्सी हासिल की है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद कार्यभार संभालेंगी। संभावना जताई जा रही है कि करीब दो माह के भीतर ही कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगा, इसके बाद मॉयल में डायरेक्टर कामर्शियल की कमान संभालेंगी।
लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board) (पीईएसबी) द्वारा गुरुवार को इंटरव्यू लिया गया, जिसका रिजल्ट देर शाम जारी कर दिया गया है। सेल की महिला अधिकारी का चयन होने से जश्न का माहौल है। इंटरव्यू में 12 अभ्यर्थी बैठे थे।
इंटरव्यू देने वालों में प्रशांत करैया-महाप्रबंधक, मॉयल लिमिटेड, राजेश कुमार वर्मा- महाप्रबंधक, मॉयल लिमिटेड एमआर, राजेश पी पाटिल-महाप्रबंधक मॉयल लिमिटेड, किशोर चंद्राकर-महाप्रबंधक, मॉयल लिमिटेड, रवीन्द्र नारायण-मुख्य महाप्रबंधक एनएमडीसी लिमिटेड, सतीश कुमार-महाप्रबंधक एनएमडीसी लिमिटेड शामिल हैं।
इनके अलावा BUDDHA PRIYA MAHUDWALE, Deputy General Manager, NMDC Limited, VIVEK JAISWAL, Principal General Manager, Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), S. NAMRATTA TIWARI, Principal General Manager, Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), रश्मि सिंह-मुख्य महाप्रबंधक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), VIVEK NISHANT NATH, GENERAL MANAGER (SALES & MARKETING) Odisha Mining Corporation Limited, डिप्टेन बनर्जी-निदेशक, इनलैंड वर्ल्ड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड। लेकिन, कामयाबी रश्मि सिंह ने हासिल की है।