SAIL E0 Exam Result 2023: सेल के करीब 1700 कर्मचारी देंगे अधिकारी का इंटरव्यू, डिप्लोमा फेडरेशन से अध्यक्ष-महासचिव पास, जानिए प्लांटवार आंकड़ा

  • स्टील प्लांट में 2512 में से 2149 कर्मचारी ही परीक्षा में बैठे थे, जबकि 363 गैर हाजिर थे। दावा किया जा रहा है कि 641 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के जूनियर आफिसर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कर्मचारी से अधिकारी बनने वालों का रिजल्ट रविवार को जारी कर किया गया। इंटरव्यू के लिए करीब 1700 लोगों को बुलाया जाएगा। शार्टलिस्ट किए गए कर्मचारियों का रोल नंबर सार्वजनिक किया गया है। किसी भी कर्मचारी के नाम से लिस्ट जारी नहीं की गई है। गोपनीयता बनाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL प्रशिक्षुओं के मम्मी-पापा का भी इलाज खर्च उठाएगा प्रबंधन, BIDU ने लिया श्रेय

बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले इंटरव्यू कराना संभव नहीं है। 23 अप्रैल को सेल स्तर पर एसीटी-ओसीटी की प्रवेश परीक्षा है। इसमें पर्सनल डिपार्टमेंट की टीम जुटी हुई है। ऐसी सूरत में ई-0 का इंटरव्यू आयोजित करना मुश्किल लग रहा है। इधर-भिलाई स्टील प्लांट के दौरे पर सेल चेयरमैन सोमा मंडल 17 अप्रैल की शाम पहुंच रही हैं। 18 अप्रैल तक यहीं रहेंगी। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि 25 अप्रैल के बाद किसी दिन भी सेल कारपोरेट आफिस इंटरव्यू की तारीख घोषित कर देगी।

ये खबर भी पढ़ें:  Power Engineers Conclave: छत्तीसगढ़ में Engineer Cadre को मिलेगा 3 प्रतिशत तकनीकी भत्ता, CM भूपेश बघेल की घोषणा

सेल में करीब 1700 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। राउरकेला स्टील प्लांट से 1214 कर्मचारी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल थे। इनमें से 455 को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। भिलाई स्टील प्लांट में 2512 में से 2149 कर्मचारी ही परीक्षा में बैठे थे, जबकि 363 गैर हाजिर थे। दावा किया जा रहा है कि 641 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

बोकारो स्टील प्लांट के 669 कर्मचारी ऑनलाइन परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 215 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। दुर्गापुर में 296 को बुलाया गया है। इसी तरह इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से 34 कर्मचारियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है।

बता दें कि सेल (SAIL) कर्मचारियों के लिए ई जीरो परीक्षा 18 मार्च को ऑनलाइन कराई गई थी। इससे पहले 2022 में लिखित परीक्षा कराई गई थी, जिसका रिजल्ट निरस्त कर दिया गया था। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की तारीख SAIL 17 से 25 अप्रैल करे और बनाए हेल्प डेस्क

इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी। पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि राज्यों में स्थिल के सेल के प्लांट व यूनिट के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी। सेल कारपोरेट आफिस के मुताबिक कुल परीक्षार्थियों में से 86 प्रतिशत ही परीक्षा में शामिल हुए थे। 14 प्रतिशत कर्मचारियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

इधर-रिजल्ट घोषित होते ही हर कोई एक-दूसरे को फोन लगाकर जानकारी ले रहा है। किसका चयन हुआ और कौन बाहर हो गया। भिलाई स्टील प्लांट के राजहरा पर्सनल डिपार्टमेंट से 6 कर्मचारी अधिकारी बनने के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन 2 का ही चयन हो सका है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL चेयरमैन बोकारो के बाद अब आ रहीं भिलाई, जानिए कौन सी मिलने जा रही सौगात

इसी तरह डिप्लोमा इंजीनियर फेडरेशन ऑफ इस्पात के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ दास और जनरल सेक्रेटरी नंद किशोर घोष बैराग्य का भी नाम लिस्ट आया है। नरेंद्रनाथ राउरकेला स्टील प्लांट और नंद किशोर दुर्गापुर स्टील प्लांट से आते हैं। वहीं, भिलाई के पत्रकारों में इस बात की खुशी है कि एक ऐसे बंदे का चयन इंटरव्यू के लिए हो गया है जो प्रबंधन की सारी गोपनीयता को अधिकारी बनते ही आसानी से साझा कर सकेगा।

जानिए किस प्लांट से कितने बुलाए गए इंटरव्यू के लिए

राउरकेला: 455
बीएसपी: 641
बोकारो: 215
दुर्गापुर: 296
इस्को: 34