- सीजीएम इंचार्ज आयरन तापस दासगुप्ता पर भी सबकी नजर टिकी हुई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल का ईडी इंटरव्यू 4 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 6 तारीख तक इंटरव्यू होगा। सेल के करीब 115 सीजीएम इंटरव्यू में शामिल होंगे। इनमें से भिलाई स्टील प्लांट से करीब 13 सीजीएम इंटरव्यू के लिए पात्र हैं। इनमें से 3 का ईडी बनना लगभग तय है।
बीएसपी के सीजीएम बीके बहरा, तुषारकांत का 4-4 समय हो चुका है। वहीं, सीजीएम अनुप दत्ता, राजीव पांडेय का 3-3 साल है। बता दें कि इंटरव्यू में सीजीएम प्रोजेक्ट अनुराग उपाध्याय, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू बिजय कुमारर बेहरा, सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस तुषार कांत बेहरा, सीजीएम कोक ओवन एंड सीसीडी तुलाराम बेहरा, सीजीएम सिंटरिंग प्लांट अनूप कुमार दत्ता, सीजीएम प्लेट मिल कार्तिकेय बेहरा, सीजीएम एसएमएस 2 एंड आरएमपी एसके घोषाल, सीजीएम पीबीएस राजीव पांडेय, सीजीएम माइंस आरबी गहरवार, सीजीएम इंचार्ज रावघाट अरुण कुमार को लेकर काफी सकारात्मक दावे किए जा रहे हैं।
वहीं, पिछले कई सालों से इंटरव्यू में बैठने के बाद मायूसी हाथ लगने से सीजीएम इंचार्ज आयरन तापस दासगुप्ता के समर्थक खासा भड़के हुए हैं। फिलहाल, वह इंटरव्यू में शामिल होंगे या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
सेल प्रबंधन की ओर से बीएसपी के सीजीएम 6 अक्टूबर को दोपहर साढ़े 12 बजे से ईडी इंटरव्यू देंगे। डीआइसी कार्यालय में ऑनलाइन इंटरव्यू होगा। ईडी पद के लिए योग्यता और पात्रता की बात करें तो 3+2 मतलब completed service 3 साल और 1 साल रिटायरमेंट का बचा रहे। 30/6/22 के CGM और 30/6/25 से प्रोमोशन पाने वालों को लाभ मिल सकता है।