Suchnaji

SAIL Foundation Day 2024: रन फॉर सेल के लिए 5 किलोमीटर तक दौड़ गए लोग, पढ़िए विजेताओं के नाम

SAIL Foundation Day 2024: रन फॉर सेल के लिए 5 किलोमीटर तक दौड़ गए लोग, पढ़िए विजेताओं के नाम
  • 5 किमी दौड़ को संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं सेल बोर्ड नई दिल्ली के स्वतंत्र निदेशक ने झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL Foundation Day 2024: सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयंती स्टेडियम में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भाग लेने हेतु 2000 से भी अधिक  की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया था।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों NMDC को मिला अवॉर्ड

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

रन फॉर सेल (Run for SAIL) को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता सहित सेल के स्वतंत्र निदेशक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं स्वतंत्र निदेशक कन्हैया सारदा ने सेल की झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये खबर भी पढ़ें : सुभाष चंद्र बोस जयंती 2024: नेताजी का योगदान भूला नहीं सकता समाज

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर कार्मिक एवं माइंस) सूरज कुमार सोनी एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : नवमतदाता युवा ही नए भारत के आधार: मनीष पाण्डेय

इस अवसर पर अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सेल स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि आज हम सब के लिए बहुत ही गौरव का दिन है। सिर्फ तीन संयंत्रों से शुरुवात करके आज हम कई संयंत्रों के साथ विश्व भर में ख्याति प्राप्त करने वाले देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की जमीन का हो रहा सौदा, 30 हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जेदारों से बची, निर्माण ध्वस्त

इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में, कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारियों (सेवानिवृत्त) ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, देखिए फोटो

इस प्रतियोगिता में पुरुष समूह के विजेता में बेस्ट क्लॉकिंग टाइम श्री आशुतोष कुमार बिंद (C58, श्रेणी स, बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक) (टाइमिंग-14 मिनट 38’97 सेकण्ड) तथा महिला समूह के विजेता में सुश्री शीतल कुशवाहा (G19, श्रेणी ब, कक्षा सातवीं से बारहवीं) को बेस्ट क्लॉकिंग टाइम (टाइमिंग-19 मिनट 02’91 सेकण्ड) का ख़िताब मिला।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant ने दिया साथ, इस्कॉन ने तैयार किया बेस किचन, एनीमिया-कुपोषण होगा दूर

गौरतलब है सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रूपये नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग 2024: 24 से ज्यादा नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा, हड़ताल को अवैध कहने पर भड़का गुस्सा

जानिए विजेताओं के नाम

सेल स्थापना दिवस 5 कि.मी. दौड़ के अन्य श्रेणीयों के अंतिम परिणाम इस प्रकार है: कक्षा छठी तक के बालक वर्ग में पीयूष सेन, शिवदीप कुमार रॉय तथा भावेश कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छह तक की बालिका वर्ग में उर्बी, कोहिनूर एवं बरखा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के 567 कर्मचारियों-अधिकारियों के हाथों में आया अवॉर्ड, पढ़िए कितना मिलेगा पैसा

कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालक वर्ग में मो. वाशिम, अभिषेक कुमार एवं उदय राज क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालिका वर्ग में नेहा, स्निग्धा एवं अफसा एहमद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा बारहवीं से 45 वर्ष के बालक-पुरुष वर्ग में शुभाष, दीपक कुर्रे एवं अमित साहू क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में पानी टंकियों को बनाने की पड़ी नींव, जल्द आएगा प्रेशर से पानी

बारहवीं से 45 वर्ष के बालिका – महिला वर्ग में छविता दिल्लीवार, प्रतिभा सिंह एवं कुलेश्वरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 46 से 60 वर्ष के बीच के पुरुष वर्ग गंगेश्वर, सुरेश एवं एल आर आदिल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL LTA-LTC पर दायर परिवाद, नियमानुसार नहीं थी कटौती…!

46 से 60 साल के बीच की महिला वर्ग सावित्री, अनीता एवं इंदिरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी पुरुष वर्ग में देवधर राम ठाकुर, टेकराम साहू एवं मोहन लाल देशमुख क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी महिला वर्ग में लक्षन मांडवी, अल्का शर्मा एवं उषा नेताम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

ये खबर भी पढ़ें : DLC, BSL, BAKS की बैठक में SAIL चेयरमैन को बुलाने की मांग, अब मिलेगा 2 आवास

इन अधिकारियों के हाथों मिला पुरस्कार

रन फॉर सेल प्रतियोगिता के पूर्ण होने पर इसके पुरस्कार वितरण समारोह में, संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता सहित कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर कार्मिक एवं माइंस) सूरज कुमार सोनी एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर द्वारा इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुप्रियों सेन द्वारा एवं प्रतियोगिता का समन्वयन अनिरुद्ध द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant के 567 अधिकारियों-कर्मचारियों के हिस्से आया जवाहर, नेहरू और जवाहर लाल नेहरू ग्रुप अवॉर्ड, पढ़िए नाम