- आशुतोष कुमार बिंद और आकांक्षा बेस्ट टाइमिंग के साथ विजेता रहे। भिलाई में रन फॉर सेल दौड़ का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत की इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के स्थापना दिवस (24 जनवरी) को सेल की सभी इकाइयों में वृहद रूप से मनाया जाता है। सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2025 को जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में 5 किमी पैदल चाल-दौड़ का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से किया गया।
दौड़ जयंती स्टेडियम से प्रारम्भ होकर टीए बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस, मिराज सिनेमा, भिलाई निवास, चोपड़ा पेट्रोल पम्प होते हुए वापस जयंती स्टेडियम में समाप्त हुआ। इस दौड़ में भाग लेने हेतु लगभग 2000 की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित हुए थे। प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया था।
रन फॉर सेल के प्रतिभागियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार ने सेल की झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार उपस्थित थे।
साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (टीएसडी/ क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) विजय शर्मा एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सेल स्थापना दिवस-2025 पर भिलाई बिरादरी को बधाई देते हुए अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष ‘रन फॉर सेल मैराथन’ में भाग लेना वास्तव में अपने आप में एक रिकॉर्ड है और हम सभी के लिए बहुत गर्व का दिन है। दासगुप्ता ने कहा कि मैं सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को उनकी बहुमूल्य भागीदारी और खेल भावना के लिए बधाई देता हूँ।
रन फॉर सेल प्रतियोगिता के पूर्ण होने पर इसके पुरस्कार वितरण समारोह में, संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता सहित कार्यपालक निदेशकों और विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों द्वारा इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। दौड़ के पहले उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) एसआर जाखड़ ने स्वस्थ जीवनशैली हेतु सभी को शपथ दिलाई।
इस प्रतियोगिता में पुरुष समूह के विजेता में बेस्ट क्लॉकिंग टाइम श्री आशुतोष कुमार बिंद (बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक) (टाइमिंग-14 मिनट 35.61 सेकण्ड), महिला समूह के विजेता में सुश्री आकांक्षा (कक्षा सातवीं से बारहवीं) को बेस्ट क्लॉकिंग टाइम (टाइमिंग-22 मिनट 31.00 सेकण्ड), कक्षा छठी तक के बालक ऋषभ सोनवानी (20 मिनट 31.93 सेकण्ड) तथा कक्षा छह तक की बालिका वर्ग में उर्बी सोनाये (20 मिनट 30.13 सेकण्ड) में अपनी जगह बनाई।
जानिए किसको कितनी मिली पुरस्कार राशि
गौरतलब है सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रुपए नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई थी। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारियों (सेवानिवृत्त) ने भाग लिया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सुप्रियों सेन द्वारा एवं प्रतियोगिता का समन्वयन प्रशिक्षक (एथलेटिक्स) अनिरुद्ध द्वारा किया गया।
सेल स्थापना दिवस 5 कि.मी. दौड़ के अन्य श्रेणीयों के अंतिम परिणाम
कक्षा छठी तक के बालक ऋषभ सोनवानी, वेदांत ठाकुर तथा सिप्दिप कुमार रे क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छह तक की बालिका वर्ग में उर्बी सोनाये, साक्षी पाठक एवं कोहिनूर माहिलकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालक वर्ग में आलोक कुमार सागर, आलोक कुमार यादव एवं वाई उमेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालिका वर्ग में आकांक्षा, प्रगति एवं आशा साहू क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा बारहवीं से 45 वर्ष के बालक-पुरुष वर्ग में शुभम कुमार, राजेंद्र कुमार एवं रूपेश देवांगन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बारहवीं से 45 वर्ष के बालिका–महिला वर्ग में हिना कौशल, सरस्वती एवं चंचल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 46 से 60 वर्ष के बीच के पुरुष वर्ग बी आर नेताम, एस एस मार्को एवं निरंजन साहू क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
46 से 60 वर्ष के बीच की महिला वर्ग कुलेश्वरी प्रीतम, सुरेखा शर्मा एवं बेन ठाकुर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी पुरुष वर्ग में देवधर राम ठाकुर, तरन लाल साहू एवं भीखू राम निसाद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी महिला वर्ग में हेमांगी ऋषि, कृष्णा जुरेशिया एवं पुष्पा तिवारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।