
आरएसपी के जीएम कोक ओवन एसके सिंह अब आइएसपी के जीएम प्रोजेक्ट होंगे।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में आधुनिकीकरण और विस्तारीकण परियोजना शुरू होने जा रही है। इससे पहले ही यहां अधिकारियों की तैनाती शुरू कर दी गई है।
सेल आइएसपी पर मैनेजमेंट ने फोकस किया हुआ है। राउरकेला स्टील प्लांट के 8 अधिकारियों का बर्नपुर स्टील प्लांट में ट्रांसफर कर दिया गया है। सेल कारपोरेट आफिस से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, कई अधिकारी अपना ट्रांसफर रोकवाने के लिए जुट गए हैं।
आरएसपी के जीएम कोक ओवन एसके सिंह अब आइएसपी के जीएम प्रोजेक्ट होंगे। इसी तरह डिप्टी मैनेजर एमएम परचेज़ Kritarth Kunwar अब आइएसपी के प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में कामकाज संभालेंगे। सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डिप्टी मैनेजर Malareddy S. Dora का प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है।
फाइनेंस एंड एकाउंटेंट डिपार्टमेंट के मैनेजर Biswajit Pap को आइएसपी के प्रोजेक्ट फाइनेंस में भेजा गया है। सिंटर प्लांट ऑपरेशन के सीनियर मैनेजर Manoj Kumar Mahto की नई जिम्मेदारी प्रोजेक्ट में होगी। एचएसएम-2 के सीनियर मैनेजर Nishikant Kumar को भी प्रोजेक्ट में भेजा गया है।
आरएसपी के कोल केमिकल इलेक्ट्रिकल के एजीएम Amarjeet Baxla, एचएसएम ऑपरेशन के एजीएम Anand Kumar Mistry का भी ट्रांसफर प्रोजेक्ट में किया गया है।