SAIL ISP: विस्तारीकरण परियोजना के लिए राउरकेला के 8 अधिकारियों का IISCO Burnpur Steel Plant ट्रांसफर

SAIL ISP Transfer of 8 officials of Rourkela to IISCO Burnpur Steel Plant for expansion project
सेल कारपोरेट आफिस से आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, कई अधिकारी अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए जुट गए हैं। हड़कंप मचा है।

आरएसपी के जीएम कोक ओवन एसके सिंह अब आइएसपी के जीएम प्रोजेक्ट होंगे।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में आधुनिकीकरण और विस्तारीकण परियोजना शुरू होने जा रही है। इससे पहले ही यहां अधिकारियों की तैनाती शुरू कर दी गई है।

सेल आइएसपी पर मैनेजमेंट ने फोकस किया हुआ है। राउरकेला स्टील प्लांट के 8 अधिकारियों का बर्नपुर स्टील प्लांट में ट्रांसफर कर दिया गया है। सेल कारपोरेट आफिस से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, कई अधिकारी अपना ट्रांसफर रोकवाने के लिए जुट गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market News: टाटा बोर्ड ने IPO को दी मंजूरी, शेयरधारक ध्यान दें, 1,504 करोड़ जुटाने पर फोकस

आरएसपी के जीएम कोक ओवन एसके सिंह अब आइएसपी के जीएम प्रोजेक्ट होंगे। इसी तरह डिप्टी मैनेजर एमएम परचेज़ Kritarth Kunwar अब आइएसपी के प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में कामकाज संभालेंगे। सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डिप्टी मैनेजर Malareddy S. Dora का प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च वेतन पर पेंशन: EPS 95 Higher Pension के 70% आवेदनों पर काम पूरा, PSU पर फोकस, 31 मार्च की डेडलाइन

फाइनेंस एंड एकाउंटेंट डिपार्टमेंट के मैनेजर Biswajit Pap को आइएसपी के प्रोजेक्ट फाइनेंस में भेजा गया है। सिंटर प्लांट ऑपरेशन के सीनियर मैनेजर Manoj Kumar Mahto की नई जिम्मेदारी प्रोजेक्ट में होगी। एचएसएम-2 के सीनियर मैनेजर Nishikant Kumar को भी प्रोजेक्ट में भेजा गया है।

आरएसपी के कोल केमिकल इलेक्ट्रिकल के एजीएम Amarjeet Baxla, एचएसएम ऑपरेशन के एजीएम Anand Kumar Mistry का भी ट्रांसफर प्रोजेक्ट में किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा