सेल जूनियर आफिसर लिस्ट: भिलाई और बोकारो स्टील प्लांट में फंसा पेंच, देरी की ये है वजह

दावा किया जा रहा है कि ट्रांसफर को लेकर कुछ अड़चन बनी, जिसकी वजह से लिस्ट में देरी हो रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ी हुई है। जूनियर आफिसर (Junior Officer) परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब इंटरव्यू का रिजल्ट भी आ गया है। सेल की कुछ इकाइयों में ही यह जारी किया जा सका है। जबकि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) और बोकारो स्टील प्लांट में लिस्ट को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कोमल प्रसाद, रजिस्ट्रार तलब, सुनिल रामटेके का खिला चेहरा

दावा किया जा रहा है कि ट्रांसफर को लेकर कुछ अड़चन बनी, जिसकी वजह से लिस्ट में देरी हो रही है। वहीं, यह भी बात सामने आ रही है कि एचओडी का मान-सम्मान रखने के लिए लिस्ट को पहले विभागाध्यक्ष के पास भेजा रहा है। जिस डिपार्टमेंट और शॉप के कर्मचारियों को अधिकारी बनाया जा रहा है, इसकी जानकारी एचओडी के माध्यम से दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: मौत के बाद मजदूर के अंगों को निकाला ESIC सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने, बची 3 की जान, गुर्दा निकालकर

एचओडी को बताए बगैर लिस्ट जारी होने से विभाग के मुखिया को अजीब लगता है। इसलिए प्रबंधन सबसे पहले एचओडी के पास लिस्ट भेज रहा है। संभालवना जताई जा रही है कि किसी पल भी लिस्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: DPS Bhilai कांड: भिलाई स्टील प्लांट पूरी तरह से शांत, पैरेंट्स हो रहे अशांत        

बोकारो स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि लिस्ट आज भी जारी होने की संभावना है। हम लोग भी इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इसी तरह सेल आफिसर प्रमोशन लिस्ट को लेकर भी देरी की गई थी। लिस्ट को सबसे पहले एचओडी के पास भेजा गया था, जहां से फोन पर सबको जानकारी दी गई थी। इसके बाद ही लिस्ट सार्वजनिक की जा सकी थी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश

सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट की लिस्ट