Suchnaji

SAIL Junior Officer Transfer: भिलाई स्टील प्लांट ने एक साथ 64 अधिकारियों का किया तबादला, पढ़िए नाम

SAIL Junior Officer Transfer: भिलाई स्टील प्लांट ने एक साथ 64 अधिकारियों का किया तबादला, पढ़िए नाम

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) में जूनियर आफिसर का तबादला भी किया जा रहा है। कर्मचारी से अधिकारी बनने वाले का कार्यक्षेत्र भी बदला जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट ने पहले चरण में 64 जूनियर आफिसर का तबादला कर दिया है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से जारी आदेश में तत्काल अमल करने का निर्देश दिया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   BSP दल्ली आयरन ओर माइंस में 5 घंटे प्रोडक्शन बंद कर मजदूरों ने प्रबंधन को झुकाया, मांगें फटाफट स्वीकार

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कर्मचारी से अधिकारी बनने वाले अब यहां करेंगे ड्यूटी

कोक ओवन से सत्यनारायण सोनी को एसएमएस-2, संतोष कुमार रंगारी को ब्लास्ट फर्नेस, राजेंद्र सिंह को डब्ल्यूएमडी विभाग भेजा गया है। ब्लास्ट फर्नेस से डी मोहन राव को एसपी-3, मोहम्मद मुस्तफीज अहमद को एसपी-2 में जिम्मेदारी दी गई है।

एसपी-3 से मनोज कुमार ताम्रकार को कोक ओवन, रीमिश किंडू को एमडब्ल्यूआरएम, एसएमएस-2 के विजय कुमार सोयत्रा को प्लेट मिल, सतीश कुमार विश्वकर्मा को सीईडी, एसएमएस-3 के रूप नारायण वर्मा को एसएमएस-2, एसएमएस-3 के वाईएसके मधुसूदन को पीपीसी भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   CM भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों का 5% बढ़ाया महंगाई भत्ता, कैबिनेट मीटिंग में ये भी फैसले

एसएमएस-3 के चुनेश्वर कुमार नायक को एचएमई, एलडीसीपी के विलास कुमार को एसएमएस-3, एमआरडी के संतोष कुमार सिंह को ओएचपी, एमडबल्यूआरएम के अशोक राव ठाकरे का एसपी-3, आरटीएस के लोकनाथ का एमडब्ल्यूआरएम, एमडब्ल्यूआरएम के के. भूषण बघेल का एसपी-3, आरएसएम के गोवर्धन लाल टंडन का ओएचपी, रामा राव का कोक अवन, मनीष कुमार सिंह का प्लेट मिल, चन्ना रायडू का प्लेट मिल, सुनील कुमार निगम का यूआरएम, शाजी के.एस का प्लेट मिल, महेश प्रसाद सिंह का आरईडी, हेमंत कुमार गुप्ता का प्लेट मिल, राकेश कुमार मेहुरिया का प्लेट मिल, रामकृष्ण उइके का प्लेट मिल ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें   बधाई हो…! NMDC ने प्रोडक्शन में रचा कीर्तिमान, कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 21 हजार का गिफ्ट

यूआरएम के भास्कराचार्य दहाटे का एसएमएस-2, सीएचएम के लोकेश कुमार त्रिपाठी का सीआरएम मैकेनिकल, सीआरएम मैकेनिकल के सुनील कुमार महतो का सीईडी, आलोक बिहारी मिश्र का ब्लास्ट फर्नेस, मनोज कुमार राय का सीएचएम, देवेंद्र कुमार कश्यप का ब्लास्ट फर्नेस ट्रांसफर किया गया है।

वहीं, सीबीएमएस के बुंद राम बंसल का एसपी-3, क्रेन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के दिनेश चंद्र महाजन का प्लांट गैरेज, एफएंडपी शॉप के सुहैल मोबिन खान का एसएमएस-2,नरेश चंद्र चावड़ा का एसपी-2, टीपीएल के यतेंद्र पुरांग का टूल्स एंउ टैक्लेस, ईडीडी के पंकज कुमार का पीपीसी तबादला किया गया है।

SAIL NJCS बैठक: IISCO Burnpur Steel Plant के मजदूर उतरे सड़क पर, 12 मांगें पूरी हुई तो बदल जाएगी श्रमिकों की तकदीर

ईआरएस के नरेश धर दीवान का कोक ओवन, भोला राम ठाकुर का सीआरएम-ई, भगवत प्रसाद साहू का पीएसडी, अलीमुद्दीन कुरैशी का पीबीसएस, तनवीर अहमद का कोक ओवन, अजय कुमार पांडेय का एचएमई, संजय कुमार सिंह पीएसडी, ईएमडी के मनोज कुमार सिंह का पीपीसी, इंस्ट्रूमेंटेशन की सुजाता पाटिल का सीएंडआई ट्रांसफर किया गया है। सीएंडआइटी के थलेश सिन्हा का इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रांसफर हुआ है।

ओपी-2 के डी. बदरीश कुमार का एसीडब्ल्यूई, बी लक्ष्मी नारायण रेड्‌डी का एसएमएस-3, पीबीएस के एल कृष्ण राव का एसएस शॉप, पीईएम के सोमेश भट्‌टाचार्य का आरईडी, टेलीकॉम के हेमचंद्र नेताम का कोक ओवन, आरसीएल के प्रवीण कुमार शुक्ला का सीईडी ट्रांसफर किया गया है।

टीएंडडी के संतोष कुमार मिश्र का एफएंडपीएस, विजय कुमार का एसपी-3, अमरदीप रंगारी का ब्लास्ट फर्नेस, सजन लाल गेंद्रे का कोक ओवन, धर्मेंद्र प्रसाद कुर्रे का यूआरएम, सीरिश सुरेश ओखड़े का एमडब्ल्यूआरएम तबादला किया गया है।