SAIL NEWS: कर्मचारियों की झोली में आएगा 10 रुपए का Cadbury Chocolate और अधिकतम 3300 इंसेंटिव

  • पिछले साल बीआरएम के कर्मचारियों को मिला था चांदी का सिक्का।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) का उत्पादन बढ़ाने में पूरी ताकत झोंक दी गई है। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी से अच्छी खबर आ रही है। बार एंड रॉड मिल-बीआरएम के कर्मचारियों में इस बात की  खुशी है कि उन्हें एक बार फिर 10 रुपए का Cadbury Chocolate और अधिकतम करीब 3100 से 3300 रुपए तक इंसेंटिव मिल सकता है।

ये खबर भी पढ़ें :   Big Breaking News: मजदूरी बढ़ाई नहीं, 4000 हर महीने वसूली, मजदूरों ने छोड़ दी SAIL BSP में नौकरी

उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के करीब हैं। लक्ष्य को हासिल करते ही प्रबंधन की ओर से यह तोहफा दिया जाता है। इसको लेकर कार्मिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

बीआरएम के कर्मचारियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि 22 अक्टूबर 2023 तक सरिया का उत्पादन 74360 टन हो गया है। प्रबंधन ने 85000 टन उत्पादन का लक्ष्य दिया है। इस हिसाब से अभी 9 दिन शेष है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 90 हजार से लेकर 1 लाख टन के बीच उत्पादन का आंकड़ा पहुंच सकता है।

Super Exclusive News: सेल Bonus तय, नियमित कर्मचारियों को 23 हजार और ट्रेनीज को 18063 रुपए बोनस शुक्रवार शाम तक आएगा खाते में

इस लक्ष्य को हासिल करते ही इंसेंटिव के हकदार हो जाएंगे। इसलिए कार्मिक पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस लक्ष्य से आगे निकला जाए।
भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने बीआरएम को सितंबर में 82000 टन का टारगेट दिया था और उत्पादन 88058 टन हुआ था।

Rourkela Steel Plant से आ रही डरावनी तस्वीर, कर्मियों को ले गए स्ट्रेचर पर, पढ़िए पूरा माजरा

BRM के कर्मचारियों के मुताबिक उत्पादन इस बार न्यू रिकॉर्ड की तरफ़ बढ़ रहा है। नया रिकॉर्ड बनने पर कर्मियों को 10 रुपए बाला Cadbury Chocolate दिया जाता हैं। और प्रोडक्शन के 8 नॉर्म्स को पूरा करने पर एस-11 ग्रेड तक के कर्मचारियों को करीब 3100 से 3300 रुपए तक इंसेंटिव बनता है।

Bhilai Steel Plant: पूर्व कर्मियों को 650 स्क्वायर फीट, अफसरों को EQ-1 टाइप आवास लाइसेंस पर देने की मांग, पढ़िए बड़ी खबर

बता दें कि बार एंड रॉड मिल (Bar and Rod Mill) वही विभाग है-जहां के कर्मचारियों को चांदी का सिक्का दिया गया था। पिछले साल चांदी का सिक्का पूरे सेल में सिर्फ बीआरएम के कर्मचारियों को ही मिला था।

भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर कार्मिकों को BSP Sector 4 Credit Society ने थमाया चेक

बीआरएम के कर्मचारियों (Employees of BRM) की मांग को प्रबंधन ने स्वीकार किया था। जबकि बीएसपी के अन्य विभागों में कहीं स्टील का बर्तन तो कहीं बैग गिफ्ट में बांटा जा रहा था।

SAIL Bonus 2023 विवाद: 23 हजार का ऑफर सब पर तमाचा, आई हड़ताल की तारीख

पिछली बार की तुलना में इस बार साढ़े 17 हजार रुपए बोनस कम मिलने को लेकर जहां नाराजगी है। वहीं, बीआरएम के कर्मचारियों के आंसू पोंछने में यह इंसेंटिव (Incentive) काफी हद तक भूमिका निभा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Bonus: कर्मचारियों के खाते में आया 1 लाख 32500, घर-परिवार में छाई खुशियां