Suchnaji

SAIL घोटाले के पैसे से हो जाएगा कर्मचारियों-अधिकारियों का वेतन समझौता, बोनस भी मिलता ज्यादा

SAIL घोटाले के पैसे से हो जाएगा कर्मचारियों-अधिकारियों का वेतन समझौता, बोनस भी मिलता ज्यादा
  • सेल में घोटाला औद्योगिक जगत में सेल को शर्मसार करने वाली घटना है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ रहा है। सेल के 2 डायरेक्टर सहित 28 अधिकारियों व एनएमडीसी के डायरेक्टर को सस्पेंड किया जा चुका है। कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाकर सेल प्रबंधन के खिलाफ सड़क की लड़ाई शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें : ढाई महीने में वेज रिवीजन नहीं हुआ तो SAIL में हड़ताल तय

AD DESCRIPTION

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की संयुक्त यूनियन ने मेन गेट के इंक्यूपमेंट चौक पर गेट मीटिंग की। श्रमिक नेताओं ने कहा कि 19 जनवरी को सेल स्तर पर हुए घोटाले को उजागर करते हुए केंद्र सरकार के स्तर पर कुछ डायरेक्टर एवं सेल के उच्च स्तरीय अधिकारियों का सस्पेंड होना ना केवल निंदनीय है, बल्कि औद्योगिक जगत में सेल को शर्मसार करने वाली घटना है। इसके लिए दोषी अधिकारियों पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 व 11 के कक्षा 1 में  Admission शुरू

29 जनवरी को बैठक बुलाने का झांसा दे रहा था प्रबंधन

गेट मीटिंग में संयुक्त नेताओं ने कहा 20 जनवरी को आयोजित हुए एनजेसीएस बैठक में यूनियनों ने लंबित मुद्दों का निराकरण कर वेतन समझौते को अंतिम रूप देने, सभी कर्मियों के लिए एक अतिरिक्त इन्क्रीमेंट देने, पिछले वर्ष से अधिक बोनस तय करने  हेतु बोनस फार्मूले पर पुनः  चर्चा करने, ठेका कर्मियों के लिए वेतन वृद्धि एवं आर.आई.एन.एल. कर्मियों के लिए भी वेतन समझौता लागू करने आदि मांगों को प्रबंधन के सामने रखा। किंतु प्रबंधन कोई स्पष्ट रुख व्यक्त ना कर 29 जनवरी 2024 को हड़ताल के दिन बैठक बुलाने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95  Pension: 16 फरवरी तक उच्च पेंशन और न्यूनतम पेंशन का हल नहीं निकला तो समझो भैंस गई पानी में…

इसीलिए स्थगित हुई 29 एवं 30 जनवरी की हड़ताल

प्रबंधन के अड़ियल रुख के कारण संयुक्त यूनियनों के हड़ताल पर जाने की सूचना  मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय) को मिलने पर उन्होंने केन्द्रीय स्तर पर सुलह वार्ता आहूत की। उनके परामर्श से प्रबंधन तथा यूनियनों में यह सहमति बनी कि “प्रबंधन ढाई महीने के भीतर मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय) कार्यालय को अवगत कराते हुए प्रभावी परिणाम दायक नियमित बैठकें कर यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए उक्त सभी मुद्दों का निराकरण करेगी। यूनियनें ढाई महीने के लिए हड़ताल स्थगित रखेगी।”

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: कर्मचारी की कार से चारों चक्का खोल ले गए चोर

संयुक्त यूनियनों ने आज गेट मीटिंग में स्पष्ट रूप से कहा कि यदि प्रबंधन मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय द्वारा दिए गए ढाई महीने में भी टाल मटोल की नीति अपनाता है तो ढाई महीने बाद संयुक्त यूनियन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जवाबदारी सेल प्रबंधन की होगी।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के 4एफ सेक्टर की सुरक्षा पर बड़ा फैसला, चोरों ने कर रखा है नाक में दम

घोटाला के पैसे से ही हो जाएगा कर्मचारियों एवं अधिकारियों का वेतन समझौता

गेट मीटिंग में संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा कि 19 जनवरी को केंद्र सरकार ने कार्यवाही करते हुए सेल के उच्च स्तरीय 29 अधिकारियों को सस्ते दाम में लोहा बेचने के घोटाला के आरोप में निलंबित कर दिया है प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह लगभग 7000 करोड रुपए का घोटाला है। यदि यह 7000 करोड रुपए सेल को मिल जाते तो इस पैसे में न केवल कर्मचारियों एवं अधिकारियों का पूर्ण वेतन समझौता हो जाता, बल्कि कर्मियों का पिछले वर्ष से ज्यादा बोनस दिया जा सकता था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के लिए 2025 और SAIL का 2030 है खास, मरौदा डैम में लगेगा फ्लोटिंग सोलर पैनल

प्रबंधन चोरों पर नकेल कसे, कर्मियों पर नहीं

श्रमिक नेताओं ने कहा-8 घंटा ड्यूटी करने के बाद संयंत्र से बाहर जाते समय कर्मी गाड़ी की डिक्की बैग आदि चेक करवा कर जाते हैं। वहीं, इन कर्मियों पर पल-पल नजर रखने के लिए प्रबंधन ने आरएफआईडी कार्ड एवं फेस रीडिंग सिस्टम लगाने की बात कही है, जबकि संयंत्र के कर्मी उत्पादन के नई ऊंचाइयां को हासिल कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association: जनवरी में रिटायर हो रहे बलवीर, सुष्मिता डे, राजकुमार, उषा साजी, प्राणनाथ और रिजहान का सम्मान 26 को

सही मायने में चोरी करने एवं कर्मचारियों पर सीना जोरी करने वालों के लिए नकेल कसने का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है, जिस पर संयुक्त यूनियन के नेता भड़क गए और कहा कि यदि संयंत्र के उच्च अधिकारी सही व्यवस्था रखते तो आज इतना बड़ा घोटाला नहीं होता।

ये खबर भी पढ़ें : BSP ने सेक्टर 2, स्टेशन मरौदा में कब्जेदारों को थमाया नोटिस, खाली नहीं किया आवास तो सामान होगा जब्त