- सेल प्रबंधन और एनजेसीएस का यह दायित्व है कि कर्मचारियों को उनका अधिकार दें।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। नगर सेवा भवन (Municipal Service Building) के पास अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन (SAIL SC-ST Employees Federation) की बैठक शम्भु कुमार अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। 20 जनवरी को एनजेसीएस की बैठक के संदर्भ में चर्चा की गई। संचालन करतार सामंत कार्यकारी महासचिव ने किया।
बैठक में आगामी 20 जनवरी को दिल्ली में पूर्वघोषित एनजेसीएस की बैठक पर चर्चा करते हुए फेडरेशन के सदस्यो ने 39 महीने का एरियर, पर्क्स का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, बोनस पर अभी तक कोई फैसला नहीं होने पर चिंता जताई।
शम्भु कुमार ने कहा कि जिस वेज रिविज़न को जनवरी 2017 में ही हो जाना था, आज 84 महीने बीत जाने पर भी जनवरी 2024 तक कर्मचारियोंका आधा-अधूरा ही वेज रिविज़न (Wage Revision) हुआ है।
जहां एक तरफ प्लांट में उत्पादन और सेल का कैश कलेक्शन में 20 से 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ कर्मचारियों का अधिकार जैसे कि 39 महीने का वेतन और पर्क्स का एरियर, फिटमेंट, इंसेंटिव रिवॉर्ड, नाइट शिफ्ट एलाउंस, बोनस जैसे मुद्दे पर एनजेसीएस में कोई पहल नहीं हो रही।
सेल प्रबंधन (SAIL Management) और एनजेसीएस (NJCS) का यह दायित्व है कि कर्मचारियों को उनका अधिकार दें। प्रबंधन के द्वारा सिर्फ कर्तव्य कि बातें की जाती है और जब अधिकार देने की बात होती है तो प्रबंधन उदासीन रवैया अपना लेता है। फेडरेशन सेल प्रबंधन और एनजेसीएस में शामिल सभी नेतागण से यह मांग है कि आगामी बैठक में कर्मचारियों के सभी मुद्दों पर फैसला किया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से राकेश कुमार, संतोष कुमार, बीआर सामंता, विजय राम, विशेश्वर रजवार, नबअनंदेश्वर हेम्बरम, देवेश टूडु, आनंद रजक, शिव बहादुर राम, दिलीप कुमार, लिलु सोरेन, समीर टूडु, लक्ष्मण छोरा, मुकेश कुमार, संजय अंबेडकर, राजेश कुमार, सनातन रजक, पीताम्बर बाघ, आशीष कुमार, प्रदीप मराण्डी, एसएल मांझी, संजय कुमार, नरेंद्र छत्रीय, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, योगेश रविदास, सिद्धार्थ सुमन, आनंत प्रसाद मौजूद रहे।