धनतेरस से पहले SAIL अधिकारियों पर धनवर्षा, खाते में आया PRP का पैसा, अधिकतम 8 लाख, पढ़ें किसको-कितना मिला

SAIL Officers Received PRP Before Dhanteras

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के अधिकारियों पर धनतेरस से एक दिन पहले धनवर्षा हो गई है। सेल के अफसरों के खाते में 40 हजार से लेकर चेयरमैन तक 8 लाख रुपए पीआरपी का पैसा आया है। शुक्रवार दोपहर में ही ई-सहयोग पर पीआरपी का संदेश प्रसारित हो गया था। शाम होते ही खाते में पैसा भी आना शुरू हुआ। इस बार करीब 165 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

सेल कारपोरेट आफिस और बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक इस बार प्रॉफिट का 5 प्रतिशत भुगतान किया गया है। अगली बार यह राशि 3 प्रतिशत से ही भुगतान किया जाएगा। शुक्रवार को साल 2023-24 के पीआरपी का भुगतान किया गया है।

डायरेक्टर स्तर के अधिकारियों को 7 लाख रुपए तक पीआरपी का भुगतान किया गया है। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश को करीब 8 लाख रुपए तक पीआरपी मिला है। ईडी स्तर के अधिकारियों को साढ़े 5 लाख रुपए, सीजीएम स्तर के अधिकारियों को करीब साढ़े 4 लाख रुपए तक मिला है। वहीं, जनरल मैनेजर स्तर के अधिकारियों के खाते में करीब 4 लाख के आसपास भुगतान किया गया है।

एजीएम स्तर पर सवा लाख और डीजीएम को करीब 2 लाख रुपए दिया गया है। बता दें कि यह पीआरपी बिफोर टैक्स है। आने वाली सैलरी से टैक्स काट लिया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार पीआरपी का पैसा एकमुश्त दिया गया है,जबकि पिछली बार दो पार्ट में पीआरपी का भुगतान किया गया था।