Suchnaji

SAIL Production Productivity Meeting 2023 LIVE: बैठक से पहले भड़के NJCS नेता, 5 मांगों पर पहले चर्चा, वरना हंगामा

SAIL Production Productivity Meeting 2023 LIVE: बैठक से पहले भड़के NJCS नेता, 5 मांगों पर पहले चर्चा, वरना हंगामा
  • यूनियन नेता आपस में बोनस और बकाया एरियर आदि विषयों पर चर्चा करने के बाद ही प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी की मीटिंग में शामिल हुए।

अज़मत अली, भिलाई। SAIL Production Productivity Meeting 2023 LIVE: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) की 59वीं प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी (Production-Productivity) की मीटिंग दिल्ली में है। न्यू दिल्ली नेहरू प्लेस स्थित ईरॉस होटल में बैठक में यूनियन नेता पहुंच चुके हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी की मीटिंग से पहले एनजेसीएस नेता भड़क गए। दोपहर 1 बजे से मीटिंग शुरू होनी थी, लेकिन ढाई बजे तक शुरू ही नहीं हो सकी। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश समेत डायरेक्टर मौके पर नहीं पहुंच सके थे। संसदीय कमेटी की वजह से प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी की मीटिंग में देरी बताई जा रही है।

इस बीच एनजेसीएस नेताओं ने आपस में चर्चा की और पांच मांग रख दी। तय किया गया कि हम लोग सबसे पहले पांच मांगों पर चर्चा करेंगे। अगर, प्रबंधन इसको स्वीकार नहीं करता है तो मीटिंग में बवाल होना तय है। पांच मुद्दों में बोनस, 39 का एरियर, नाइट एलाउंस-हाउस रेंट एलाउंस, ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन, आइआरएनएल में एमओयू को लागू करना है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: 28 हजार से ज्यादा नहीं मिलेगा बोनस, BSP, सेलम, DSP, ASP, राजहरा, RSP में धरना-प्रदर्शन शुरू

सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash), एनजेसीएस यूनियन के 25 से ज्यादा नेता समेत सेल (SAIL) के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल होंगे। पहले 11 बजे से मीटिंग होनी थी, जिसका समय बढ़ाकर 1 बजे कर दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL दूसरी तिमाही में 600 करोड़ के मुनाफे में, प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी नहीं, बोनस पर हो NJCS मीटिंग

दोपहर 12:30 बजे से ही यूनियन नेताओं (Union Leaders) के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सभागार में प्रवेश से पहले सभी नेताओं ने आपस में मंथन किया। बोनस और बकाया एरियर आदि विषयों को लेकर चर्चा करने के बाद ही प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी की मीटिंग में शामिल हुए। प्रबंधन की तरफ से प्रेजेंटेशन और सवाल-जवाब होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने मनाया ब्लास्ट फर्नेस 1 का 50वां बर्थ डे, कटा केक

बैठक में प्रबंधन की तरफ से डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी, डायरेक्टर टेक्नीकल एके सिंह, डायरेक्टर कामर्शियल वीएस चक्रवर्ती शामिल हुए। इनके अलावा वर्चुली भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, बोकारो के कार्यवाहक व आरएसपी के डीआइसी अतनु भौमिक, दुर्गापुर व इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के डीआइसी बीपी सिंह जुड़े रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Production-Productivity Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी, रमेंद्र कुमार के बगैर 23 NJCS नेता भिड़ेंगे बोनस-एरियर पर

वहीं, एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) की ओर से भी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सीटू से ललित मिश्र, तपन सेन, राउरकेला से बसंत नायक, भिलाई से डीवीएस रेड्‌डी, सेलम से राजेंद्रन, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से सोरेन चट्‌टोपाध्याय, डीएसपी से बिश्वरूप बनर्जी, सीमांतो चटर्जी। एचएमएस से राजेंद्र सिंह-बोकारो, संजय वढ़ाकर, दुर्गापुर से सुकांत रक्षित।

ये खबर भी पढ़ें: Road Accident: दुर्ग की सहायक जेल अधीक्षक और जज के बेटे की गाड़ी भिलाई के मेयर नीरज पाल की कार से टकराई, एफआइआर दर्ज

इंटक से संजीवा रेड्‌डी शामिल नहीं हुए हैं। बोकारो (Bokaro) से बीएन चौबे, भिलाई से वंश बहादुर सिंह, एसके बघेल, राउरकेला से पनिकर, दुर्गापुर स्टील प्लांट से रजत दीक्षित, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से हरजीत सिंह मीटिंग में मौजूद हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ पहुंचे,  भरोसे का सम्मेलन में 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास

इसी तरह एटक से रमेंद्र कुमार की जगह पर बोकारो से बीएस गिरी दिल्ली बैठक में शामिल हुए हैं। इनके अलावा रामाश्रय प्रसाद सिंह, डी आदिनारायण सिंह बैठे हैं। इसी तरह एनजेसीएस (NJCS) के अन्य सदस्य आरआइएनएल से के श्रीनिवास राव, रंजय कुमार, सेलम से अरुण मूर्ति शामिल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: कर्मचारियों का 50% हाउस टैक्स छूट मामला पहुंचा श्रम मंत्रालय, ट्रिब्यूनल में सुनवाई या केस होगा खारिज

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117