
- इस्पात उद्योग में भारी संभावनाएं और अवसर सामने है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का बड़ा बयान सामने आया है। स्टील इंडस्ट्री और भविष्य की सोच पर खुलकर बातचीत की है।
चेयरमैन ने कहा चीन के बाद भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है। कुल इस्पात उत्पादन में से भारत 13 प्रतिशत इस्पात का उत्पादन करता है। यह उत्पादन भविष्य में और बढ़ेगा। भारत में इस्पात के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। सेल विश्व में इस्पात उत्पादन में 19वें क्रम पर है। 2030-31 में हमें विश्व में 10वें स्थान में आना है।
सेल चेयरमैन ने ये बातें भिलाई में आयोजित मैनेजमेंट ट्रेनिज (तकनीकी) 2025 बैच के लिए सेंट्रल इंडक्शन कार्यक्रम में वर्चुअल कही। सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने कहा-सेल का लक्ष्य बहुत महत्वाकांक्षी है, आप लोगों के लिए ऐसे समय में सेल से जुड़ना एक अवसर और प्रेरणादायक रहेगा।
उन्होंने कहा कि सेल अगले 100 वर्षों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है। देश के इस्पात उद्योग में काफी संभावनाएं है। सेल हर वर्ष उत्पादन के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है, पर आगामी लक्ष्यों को देखते हुए हमें 13 प्रतिशत की ग्रोथ हर वर्ष करनी होगी।
इसको देखते हुए आप सभी के लिए इस्पात उद्योग में भारी संभावनाएं और अवसर सामने है। मैं चाहता हूँ कि आप मनोयोग से सेल में निरन्तर सीखें और आगे बढ़े। इसके साथ ही हर काम को एक्सीलेंस के साथ लेकर चलें और अपने काम में इनोवेशन का समावेश करें।
सेल चेयरमैन ने नव प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए कहा आप सभी 54000 सेल परिवार के सदस्य बन गए है। सेल एक विशाल परिवार है। लाखों लोग इस परिवार से जुड़े हुए है। देश की 13 इस्पात नगरी के 30 लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस परिवार से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि मैं आपका इस्पात उद्योग में स्वागत करता हूँ। इस्पात उद्योग बहुत विषाल उद्योग है, हर किसी व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी रूप में इस्पात जुड़ा हुआ है इसलिए मैं आज आप लोगों को इस्पात उद्योग में जोड़ रहा हूँ।